Komal Rangili: दोस्तों इन दिनों कई सारे डांस वीडियो वायरल होकर कमाल मचाते हुए दिख रहें है. अब आप सोच रहें होंगे शायद ये डांस वीडियो बॉलीवुड अभिनेत्री के हो. लेकिन ऐसा नहीं है. ये डांस वीडियो बॉलीवुड के नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर के डांस के है. अब बॉलीवुड से ज्यादा इन दिनों हरियाणवी डांसर के चर्चें और जलवे वायरल होते दिख रहें है.
दोस्तों आपको बता दें, इन दिनों हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रंगीन डांस करती दिख रही है. इस डांस में कोमल रंगीली अपनी रंगीन अदाएं दिखाकर पब्लिक के ऊपर अपनी हुसैन की अदाओं का जादू चला रही हैं.
कोमल रंगीली ने किया ईमान डोल जाएंगे पर डांस
दोस्तों वायरल हो रहे वीडियो में कोमल रंगीली ने नीले रंग का घागरा पहन रखा है. वीडियो में कोमल रंगीली बॉलीवुड गाने ईमान डोल जाएगा गाने पर मस्त और गजब डांस करती दिखाई दे रही हैं.
कोमल रंगीली के इस रंगीन अदा वाले डांस को जिस किसी ने भी देखा वह कोमल को दिल दे बैठा. वायरल हो रहें वीडियो को Komal Sharma Official नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 7.5M व्यू आ चुके है. वहीं इस वीडियो पर 828 लोग कॉमेंट भी कर चुके है. साथ ही साथ 34k इस वीडियो पर लाइक है.