आजकल ये शिकायत रहती है कि हंदी हो या हेयर डाई, वो जिस चीज का भी इस्तेमाल कर रही हैं, वो लॉन्ग लास्टिंग नहीं है। उन्हें हर 15 या 20 दिनों के अंतराल पर बालों को डाई करना ही पड़ता है। बालों को रंगने में काफी पैसा खर्च होता है। इतना पैसा खर्च करने के बाद भी बालों का रंग बहुत जल्दी झड़ जाता है। आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप बालो में कलर को लम्बे समय तक रख सकते है।
रोज़ शेम्पू के उपयोग से बचे।
बालों में शैंपू लगाने से वे मुलायम और रेशेदार बन जाते हैं. लेकिन अगर आप रोजाना शैंपू करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. असलियत में शैंपू में केमिकल मिले होते हैं. जो बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं. साथ ही अगर आपने बालों में डाई कर रखी है तो शैंपू करने से उसका रंग धीरे-धीरे हल्का होकर निकलने लगता है।
प्रोटीन हेयर मास्क का प्रयोग
रंग में रसायन होते हैं। इससे बाल खराब हो जाते हैं। इसलिए रंग भरने के बाद उचित देखभाल बहुत जरूरी है। इसमें प्रोटीन हेयर मास्क फायदेमंद होता है। शैंपू करने से पहले अपने बालों में प्रोटीन हेयर मास्क लगाएं।
हर्बल कलर का इस्तेमाल करें
अगर आपके बाल ज्यादा ग्रे हो गए हैं और आप हेयर कलर का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो आप मार्केट में मिलने वाले हर्बल हेयर कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे हेयर डाई, जिनमें 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक लिखा होता है, आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेहंदी धोने का सही तरीका
बड़ी बात आती है कि हमें बालों में मेहंदी कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए. आमतौर पर लोग 20-25 मिनट तक बालों में मेहंदी लगाते हैं. लेकिन इतना समय काफी नहीं माना जाता है. हेयर एक्सपर्टों के मुताबिक बालों में कम से कम 2 घंटे तक मेहंदी लगाकर रखनी चाहिए. ऐसा करने से बालों पर रंग अच्छी तरह चढ़ जाता है.