नए एक्ट्रेस के लुक भी फीके पड़ जाए।आज भी टॉप एक्ट्रेस हैं काजोल।।

kajol

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस काजोल का जलवा बॉलीवुड में आज भी बरकरार है. काजोल को दमदार एक्टिंग के साथ साथ उनके लाजवाब फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. खासतौर पर काजोल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फैशन के साथ-साथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. काजोल का नाम बॉलीवुड की उन हसीनाओं की फेहरिस्त में शामिल है जिन पर उम्र का कोई असर होता नज़र ही नहीं आ रहा. एक बार फिर काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो एक्ट्रेस दिन-ब-दिन और हसीन होती जा रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि काजोल का लुक भंवरे से इंस्पायर है, क्योंकि यही उनका कैप्शन भी है.

अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में काजोल येलो और ब्लैक कलर का बहुत ही स्टनिंग जंपसूट पहने नज़र आ रही हैं. कॉर्सेट डिटेल्स और ऑफ-शोल्डर पैटर्न वाले ब्लैक जंपसूट में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ब्लैक कलर के फुल बॉडी हगिंग जंपसूट को ग्लैम फैक्टर देने के लिए येलो कलर के ऑफ शोल्डर फ्रिल्ड नेकलाइन ऐड किया गया है. सभी तस्वीरों में काजोल एक से बढ़कर एक सिज़लिंग पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं. काजोल के खुले हुए बाल, फ्लॉलेस स्किन और किसी को भी घायल कर देने वाली खूबसूरत आंखों को देखकर दीवाने हो रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ काजोल ने एक मोटिवेटिंग कैप्शन भी लिखा है.

काजोल ने  इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों को मोटिवेट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि भौंरे का उड़ना फिजिक्स के सभी नियमों के विरुद्ध है? यह उड़ता है क्योंकि उसे भरोसा है वो यह कर सकता है. मधुमक्खी बनो. आपको कोई नहीं रोक सकता. ट्रैफिक को सुनना बंद करो’.  सोशल मीडिया पर काजोल की इन तस्वीरों को देखकर उनकी तारीफों में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि, ‘अगर आप ऐसे ही तस्वीर डालती रहीं तो हार्दिक पंड्या की तरह अजय देवगन भी आपसे दोबारा शादी कर लेंगे’. तो वहीं दूसरे ने लिखा आप मेरे ऑल टाइम क्रश हो. एक ने लिखा, ‘आप तो दिन-ब-दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं’.

शूटिंग मैं busy हैं काजोल

काजोल इन दिनों फिल्म सरजमीं की शूटिंग के लिए मनाली पहुंची हैं। काजोल का कहना है कि मोबाइल नई पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहा है।
काजोल ने कहा कि उनके खुद के बच्चे मोबाइल छोड़ने की बात को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द मुंबई लौट जांएगी। काजोल सरजमीं फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान तारीफ की है। कहा कि इब्राहिम अली खान को एक्टिंग की खूब समझ है। वहीं सोशल मीडिया पर काजोल ने फोटो शूट की तस्वीरें भी साझा की हैं।

शादी के किस्से सुनाए

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि शादी से पहले उन्हें अजय देवगन अच्छे नहीं लगते थे। हलचल फिल्म की शूटिंग के दौरान वह अजय के करीब आईं। वह अजय के भोलेपन का काम के प्रति उनके समर्पण की कायल हो गईं। इसके बाद दोनों में करीबियां बढ़ीं और शादी कर ली। एक किस्सा सुनाते हुए काजोल ने कहा कि शादी के बाद दोनों हनीमून पर गए। इस दौरान अजय देवगन को घर की बहुत याद आने लगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top