कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी को दुनियाभर से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। इस फिल्म को 40 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। वहीं इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी अपनी फिल्म की सक्सेस को काफी ज्यादा एंजाॅय कर रही हैं। इस बीच हाल ही में ये खबर मिली है कि एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बीते दिन एक इवेंट में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन उनका एक रोड एक्सीडेंट हो गया।
अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन का एक्सीडेंट।
अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के रोड एक्सीडेंट की खबर जैसे ही सामने आई, तुरंत वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए अपनी हेल्थ अपडेट दी है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे लोगों के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, क्योंकि हमारे एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई है। पूरी टीम और मैं बिल्कुल ठीक हैं, कुछ सीरियस नहीं है। हमारी चिंता करने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।’
एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी हेल्थ अपडेट।
बता दें कि द केरल स्टोरी ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई थी। इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था, तो वहीं तमिलनाडु के सिनेमाघरों में भी फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। हालांकि मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में सुदीप्तो सेन की ये फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनोट, शबाना आजमी और अनुपम खेर जैसे सितारों ने इस फिल्म को लेकर अपना पूरा सपोर्ट दिया है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में फिल्म के बैन को सही करार दिया। द केरल स्टोरी ने आते ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी 135 करोड़ की टोटल कमाई की है।