टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की रौनक अब लौटने वाली है। जी हां! हम बात कर रहे हैं। कृष्णा अभिषेक की, जो जल्द ही सपना बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कृष्णा ‘की वापसी को लेकर खबर आ रही थी, जिसे अब उन्होंने कंफर्म कर दिया है। पहले उन्होंने इसकी जानकारी दी और अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी धमाकेदार वापसी की झलक फैंस को दिखाई है।
कृष्णा के शो मी वापस आने से फेस काफी खुश है द कपिल शर्मा शौ पॉपुलैरिटी वैसे तो पहले भी बहुत थी लेकिन अब कई गुना ज्यादा हो जाएगी।
कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें वह सपना के लुक में स्टेज पर आ रहे हैं और दर्शक उन्हें देख सीट से खड़े होकर तालियां बजाने लग जाते हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सपना वापस आ गई है। मेरे फैंस परिवार का उनके प्यार के लिए धन्यवाद।”
बता दें कि पिछले सीजन तक कृष्णा इस शो का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन में पैसों के लेनदेन को लेकर उनका मेकर्स के साथ मतभेद हो गया था। जिसके कारण वह इस शो का हिस्सा नहीं रहे थे। हालांकि उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में कहा था कि ये शो उनका परिवार है और वह कभी भी इसमें लौट सकते हैं। अब वह शो में लौट आए हैं और फैंस इससे काफी खुश हैं।
कृष्णा ने इसे लेकर बताया था कि कॉन्ट्रेक्ट में कुछ नए बदलाव हुए हैं, जिनके बाद उन्होंने शो में वापसी की है। ई-टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने कहा था, “मेरा हार्ट चेंज नहीं बल्कि कॉन्ट्रेक्ट चेंज हुआ है। कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मेरे मन में बहुत सी बातें थीं। इनमें पैसे की बात भी शामिल है। लेकिन अब सारे मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। द कपिल शर्मा शो चैनल मेरे लिए परिवार की तरह है। मैं शो में वापसी को लेकर काफी खुश हूं। अब शो में सपना की एंट्री धमाकेदार तरीके से होगी। सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते ये वही वाला हिसाब है। चैनल और शो के निर्माताओं के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। यह रिश्ता इतना पवित्र और अच्छा है कि उसी की वजह से मैं वापस आया हूं। इसी के साथ मैं उन दर्शकों का भी आभारी हूं जो मुझे शो में वापिस लाने के लिए कह रहे हैं। “
बता दें कि बीते कुछ दिनों से खबर आ रही है कि कपिल शर्मा का ये चर्चित शो जून में बंद होने वाला है। हालांकि इसे लेकर कपिल शर्मा या टीम के किसी अन्य सदस्य की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।