Komal Rangili: रंगीन और सेक्सी अदाओं वाला डांस आपने कई सारी हरियाणवी डांसर का देखा होगा. लेकिन जो रंगीन अदा वाला डांस बखूबी करना जानती है, वह कोई और डांसर नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली है. कोमल रंगीली इस कदर अपने डांस को खूबसूरती से पेश करती हैं कि बच्चों से लेकर नौजवान और नौजवान से लेकर बुजुर्ग तक उनके फैन बन जाते हैं.
अब तो उनके हरियाणवी डांस से ज्यादा बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है. हाल फिलहाल में उनका दुपट्टा सरक रहा है गाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बेबी पिंक कलर के सूट को पहने हुए कोमल रंगीली बेहतरीन अदा का डांस करते हुए दिखी.
कोमल रंगीली के इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल कोमल शर्मा ऑफिशियल पर जाकर देख सकते हैं. वीडियो पर लाखों में नहीं बल्कि 4 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. इसके अलावा कमेंट बॉक्स में भी भर भर कर कोमल रंगीली की अदाओं को देखकर उनके चाहने वाले उनका हौसला बढ़ाते हुए कमेंट कर रहे हैं. आप भी एक बार उनकी खूबसूरत अदाओं पर नजर डालेंगे तो वीडियो को दोबारा प्ले करने पर मजबूर हो जाएंगे. ऐसा नहीं कि यह पहले कोई वीडियो हो जो हरियाणवी गाने से हटकर हो. इससे पहले भी कई सारे वीडियो हरियाणवी गाने से हटकर कोमल रंगीली के सामने आ चुके हैं.