बॉलीवुड की टॉप 10 दीवाज़ की लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि पूरे हॉलीवुड तक अपना नाम फैला चुकी हैं आज उनके अभिनय के चर्चे सिर्फ बी टाउन में नहीं बल्कि हॉलीवुड टाउन तक में होते हैं। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में अपना नाम उजागर कर अब हॉलीवुड में भी कई प्रोजेक्ट्स साइन किये हैं। और अब तो दीपिका के नाम को कुछ यूँ रौशनी मिल रही हैं कि फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड में दीपिका बतौर प्रेसेंटर खुद को शो करती नज़र आने वाली हैं। दीपिका को चाहने वाले फैंस ने आज दीपिका को कहा से कहा पहुंचा दिया। दीपिका को प्यार करने वाले फैंस बहुत खुश है।
फ्री हेयरडू और स्टेटमेंट आईग्लासेस में काफी बॉसी लग रही थीं
अब बात दीपिका के लुक कि, की जाये तो इस दौरान दीपिका पादुकोण ने एक ओवरसाइज़्ड ब्लैक ब्लेज़र कैरी किया हुआ था जिसे उन्होंने ब्लैक टर्टल नेक टॉप के साथ पेयर किया था जो उनके लुक को काफी क्लासी दिखा रहा था। गॉर्जियस दिवा ब्लू फ्लेयर्ड डेनिम ट्राउज़र्स के साथ एक फ्री हेयरडू और स्टेटमेंट आईग्लासेस में काफी बॉसी लग रही थीं साथ ही ब्लैक कोटिंग वाले स्पेक्स उनके लुक को कम्प्लीट करते दिखाई दिए। साथ दीपिका ने अपने लुक को स्टेटमेंट हैंडबैग और ब्लैक स्टिलेटोस के साथ कंपलीट किया हुआ था। हमेशा की तरह ‘पठान’ स्टार ने अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान के साथ पैपराज़ी को जमकर पोज भी दिए और इस दौरान इस बड़ी कामयाबी की चमक दीपिका के चेहरे पर साफ़ देखी जा सकती थी। बता दें कि ऑस्कर 2023 में दीपिका ऐसे समय में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी जब भारत को अवॉर्ड की तीन कैटेगिरी ओरिजिनल सॉन्ग, डॉक्यूमेंट्री फीचर और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट में नॉमिनेशन मिला है ऐसे में प्रेजेंटर के रूप में दीपिका का दिखना तो भारत के लिए और भी गौरव की बात होने वाली हैं।
आस्कर अवार्ड भारत को कब कब मिला।
बता दें, ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय भानु अथैया थीं. 1983 में, डिजाइनर भानु अथैया ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. उन्होंने ‘गांधी’ (1982) के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में अवार्ड मिला था. इनके अलावा, प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को सिनेमा में उनके योगदान के लिए 1992 में ऑस्कर मिला था. फिर 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर की ऑस्कर में बड़ी जीत हुई थी. इसमें भारतीय साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी और सिंगर एआर रहमान ने गोल्डन ट्रॉफी घर ली थी.
95वें ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेजेंटर के रूप में शामिल होगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेजेंटर के रूप में शामिल होगी। ये जानकारी खुद दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। अब ऑस्कर में हिस्सा लेने के लिए वह मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका क्लासी लुक में नजर आईं। उन्होंने ओवरसाइज ब्लैक ब्लेजर के साथ ब्लैक टर्टल नेक टॉप पहना हुआ है। इस दौरान उन्होंने स्माइल करते हुए साथ पैपराजी को पोज भी दिए।
भारत के लिए खास है 95वां ऑस्कर अवॉर्ड
95वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में किया जाएगा । भारत को इस बार तीन नॉमिनेशन मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है। जबकि गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है।
वहीं अब बात करे बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘फाइटर’ की पहली शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है।
अब पठान के बाद उनकी अगली ब्लॉकबस्टर पेशकश बताई जा रही हैं। फिल्म को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बनी पहली हवाई एक्शन थ्रिलर माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं। इसके अलावा दीपिका मोस्ट अवेटेड पैन-इंडियन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। नाग अश्विन निर्देशित ‘प्रोजेक्ट के’ साइंस-फाई थ्रिलर बताई जा रही है। ये फिल्म जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी