Weather Update: आपको बतादें, कि दिल्ली में इस समय कोहरे में गिरावट को देखा गया है. जहां पर सर्दी में काफी हद तक इजाफा देखा जा रहा है. आज सुबह राजधानी के अंदर काफी कम कोहरा दर्ज किया गया है. जिसके कारण से विजिबिलिटी भी काफी हद तक सुधर चुकी है. ऐसे में आपको बतादें, कि सर्दी के कारण से लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है. अगर आज बात करें विजिबिलिटी को लेकर के तो आपको बतादें, कि आज दिल्ली के अंदर विजिबिलिटी का स्तर 700 मीटर तक पहुंच गया है. जिससे यातायात की सुविधाओं में सुधार हुआ है. वहीं आज सुबह आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी का स्तर 1200 मीटर तक दर्ज किया गया है.
वहीं आपको बतादें, कि दिल्ली में आज भी कोल्ड डे बना हुआ है. पंरतु हल्की धूप के कारण से थोड़ी राहत दर्ज की गई है. आपको बतादें, कि शुक्रवार के दिन से कल काफी हद तक सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. वहीं शनिवार के मुकाबले में आल ज्यादा ठंड को दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है, कि डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. आज सुबह दिल्ली के अंदर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पारा दर्ज किया गया है. ऐसे में सर्दी के कारण से लोगों को कामकाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आपको बतादें कि दिल्ली के कई इलाकों में ज्यादा सर्दी रहने की संभावना को जताया जा रहा है. आपको बतादें, कि सर्दी में इजाफा सुरज की रोशनी धरती तक ना पहुंचने के कारण से हो रही है. दरअसल, धूप पूरी तरह से धरती पर नही पहुंच पा रही है. जहां पर सुरज की रोशनी 100 से 150 मीटर की उंचाई पर बनी हुई है.
वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाण और पंजाब में भी इन दिनों सर्दी में काफी हद तक इजाफा हो चुका है. ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में येलो अलर्ट को जारी किया हुआ है. रात के समय में कोहरा कुछ ज्यादा बना हुआ है. इसके साथ ही में दिल्ली के कई इलाकों में आने वाले दिनों में कोल्ड डे रहने की संभावना को जताया जा रहा है.