Weather Update: आपको बतादें, कि राजधानी समेत इस समय कई राज्यों में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. जिसमें सर्दी की चपेट में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्य है. आपको बतादें, कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते कुछ राज्यों में भारी ठंड देखनें को मिल रही है. ऐसे में इस सर्दी ने लोगों की मुश्किलों में भी इजाफा कर दिया है. वहीं कोहरे की मार के कारण से यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जहां पर विजिबिलिटी का स्तर काफी हद तक नीचे गिर चुका है. आपको बतादें, कि कई राज्यों में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पर बना हुआ है. वहीं पर आज चंडीगढ़ में ये तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. जिसके बाद से वहां पर शीतलहर का कहर जारी है.
बात करें राजधानी के मौसम की तो आज दिल्ली एनसीआर में सुबह के समय में हल्की बारिश देखनें को मिली है. जिसके बाद से सर्दी में भी इजाफा हो चुका है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि दिल्ली एनसीआर में आज तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. आपको बतादें, कि पहाड़ी इलाकों में इस समय भीषण बर्फबारी का कहर देखनें को मिल रहा है. जिसके परिणामस्वरूप इन दिनों दिल्ली समेत कई राज्यों में सर्दी बेहद बढ़ चुकी है. वहीं आपको बतादें, कि सर्दी के बढ़ते हुए इन दिनों कोहरे का कहर भी बेहद बढ़ चुका है. जिसके कारण से ट्रेनों की यात्राओं को भी आगे बढ़ा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अनगिनत ट्रेनें इस समय देरी से चल रही है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कोहरे के कारण से विजिबिलिटी का स्तर काफी ज्यादा नीचे जा चुका है. जिसके कारण रोड पर वाहनों को देख पाना भी मुश्किल हो चुका है.