टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ से लगातार कोई न कोई स्टार कास्ट शो को अलविदा कह रहे है। यह भी कहा गया की मेकर्स ने कास्ट को उनकी पूरी पेमेंट नहीं दी है। इस पुरे विवाद पर शो के प्रोडूसर असित मोदी ने अब जवाव दिया है।
किसी की मेहनत के पैसे नहीं रखता।
असित मोदी ने इस विवाद पर कहा- “जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसे नहीं दिए या कुछ ऐसी कोई बात नहीं है. मैं किसी की मेहनत के पैसे अपनी जेब में रखकर क्या करूं? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है, सबसे ज्यादा तो मुझे प्यार दिया है. ऐसा कुछ नहीं है कि लोगो का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं “
सब एक परिवार हैं, एकसाथ रहकर काम करते है।
स्टार के शो छोड़ कर जाने के सवाल पर असित मोदी ने कहा “अभी आप लोगों ने कहा कि कुछ लोग बदल रहे हैं. देखिए, 15 साल की जर्नी है। 2008 में हमने शो शुरू किया था. ज्यादातर आर्टिस्ट्स सब वही हैं, कुछ लोग बदले है, जिसके कारण सब अलग अलग हैं. मैं उन कारणों में जाना नहीं चाहता हूं. मैं कहता हूं कि मैं सबको जोड़कर रखता हूं. हमारे शो के अंदर कभी भी कोई उस टाइप का झगड़ा, कंट्रोवर्सी नहीं होती है. मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी ये जो टीम है- 2008 से चाहे वो चाय देने वाला स्पॉटबॉय हो, मेकअप ड्रेस मैन हो- सब एक परिवार हैं, एकसाथ रहकर काम करते है। “
दयाबेन की वापसी पर ये बोले प्रोडूसर
शो में दयाबेन की वापसी पर असित मोदी ने कहा- “दिशा वकानी आए तो बहुत अच्छा है. पर अब उनका पारिवारिक जीवन है. वे अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकताएं दे प्राथमिकताएं दे रही हैं, उनका आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. लेकिन अब टप्पू आ गया तो दयाबेन भी जल्दी आ जाएगी. दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसायटी में शुरू हो जाएगा. थोड़ा समय इंतजार कीजिए. अब ज्यादा देर नहीं है. दया भाभी जल्द दिखेंगी. “