इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की ये सेरेमनी हुई। कई फिल्मी सितारों ने अपने धांसू परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोर ली हैं। ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया। उनके अलावा रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचाया। अब सोशल मीडिया पर इन स्टार्स की वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।
अरिजीत सिंह ने गये ये गाने (IPL 2023 Opening Ceremony)
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अरिजीत सिंह ने ‘ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू’ गाने से की और उनके गाने से पूरा स्टेडियम झूम उठा। इसके बाद उन्होंने केसरिया, चन्ना मेरेया, तुझे कितना चाहने लगे हम, पठान फिल्म का टाइटल सॉन्ग झूमे जो पठान गाया जिससे सभी फैंस काफी खुश नजर आए।
साथ ही उन्होंने भीगे-भीगे, घुंघरू टूट गए, कुछ तो है तुझसे राब्ता, इल्लाही सॉन्ग भी गाया। अरिजीत ने गाड़ी में बैठकर मैदान के चारों तरफ चक्कर लगाकर देवा, देवा सॉन्ग पर परफॉर्म किया। इस बीच तिरंगा हाथ में लिए लोग उनके पीछे-पीछे चलते नजर आए।
तमन्ना भाटिया और रश्मिका ने जीता फैंस का दिल
तमन्ना भाटिया ने ‘टम-टम’ गाने पर मजेदार डांस करके फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने स्टेज पर ठुमके लगाकर लोगों को उनके साथ नाचने पर मजबूर किया। इसके बाद तमन्ना ने ‘ऊ अंटवा’ गाने पर ठुमके लगाए। इसके बाद उन्होंने तूने मारी एंट्रीयां दिल में बजी घंटियां, जैसे कई गानो पर परफॉर्म किया।
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने ‘सामे सामे’ गाना पर धांसू डांस किया। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का सुपरहिट सॉन्ग ‘तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली’, ढोलीडा, नाटू-नाटू गाने पर बिजलियां गिराई। हर कोई उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहा हैं।