नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हरियाणवी डांसर वाली लिस्ट में सबसे ऊपर और नंबर वन पर आती है. उनकी अदाएं और उनका डांस इस कदर लोगों के दिलों पर छाया रहता है कि उन्होंने ही हरियाणवी डांसर को पहचान दिलाई है. आज भले ही सपना चौधरी बहुत बड़ी स्टार बन गई है लेकिन उनके चर्चे और उनके जलवे आज भी कायम है.
अबकी बार सपना चौधरी का डीजे की बीट वाला ठुमक ठुमक कर बिंदास और फुल परफॉर्मेंस वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह मस्ती भरा आरंग डांस कर रही है. इस अतरंग डांस को देखकर सभी लोग उनकी अदाओं के दीवाने हो रहे हैं. अगर आपने सपना चौधरी का यह डांस नहीं देखा है तो अभी के अभी जाकर इस वीडियो को देखें.
वीडियो में अगर आप नजर डालेंगे तो सपना चौधरी बिंदास ठुमके लगाते हुए, हरे सूट में आपको नजर आ जाएंगी, जिस पर वह बेहतरीन स्टाइल परफॉर्मेंस दे रही हैं. अगर इसके अलावा भी कोई और डांस देखेंगे तो आपको सपना चौधरी के ऐसे ऐसे इंटरनेट पर बेहतरीन डांस मिलेंगे जिसकी आप देख के दीवाने भी साफ तौर पर हो जायेंगे. फैंस सपना चौधरी के लिए इतने पागल है कि लोग उनके शो में काफी भीड़ की संख्या में मौजूद होते हैं.