साल 2023 का तीसरा महीना यानि की मार्च अब शुरू हो चुका है और फरवरी अब खत्म हो चुका है। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में फरवरी की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। एक्सपर्ट्स पहले ही कह चुके हैं कि 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) के लिए एक शानदार साल होने वाला है। जनवरी में देश में व्हीकल्स की शानदार सेल्स देखने को मिली थी और फरवरी में भी यह सिलसिला कायम रहा है। हाल ही में फरवरी 2023 में देश में बिके और देश के बाहर एक्सपोर्ट हुए टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है और भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने शानदार प्रदर्शन किया है।
बीते फरवरी 2023 की टू-व्हीलर्स सेल्स रिपोर्ट आ गई है और इन तीनों कंपनियों ने पिछले महीने 9.17 लाख से ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचे हैं। जहां हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 100 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी दर्ज कराई है, वहीं टीवीएस ने डोमेस्टिक सेल में 28 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज कराई है। हालिया लॉन्च विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी सेल हुई है। लंबे समय से दूसरी टू-व्हीलर कंपनी के रूप में नाम दर्ज कराने वाली होंडा पिछले महीने तीसरे नंबर पर खिसक गई है। चलिए, आपको विस्तार से हीरो, होंडा और टीवीएस टू-व्हीलर्स फरवरी 2023 सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
बाइक की बंपर बिक्री
देश-दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 394,460 बाइक और बेचे। इस देसी कंपनी ने टू-व्हीलर्स की बिक्री में पिछले महीने 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराई है। हीरो मोटोकॉर्प इंडियन मार्केट में बेस्ट सेलिंग स्प्लेंडर प्लस के साथ ही एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर, एक्सपल्स, माएस्ट्रो, डेस्टिनी, जूम समेत कई पॉपुलर टू-व्हीलर्स बेचती है। हीरो ने पिछले महीने विडा ब्रैंड के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
टीवीएस मोटर कंपनी के लिए पिछला महीना अच्छा रहा, जहां इस देसी कंपनी ने 276,150 टू-व्हीलर्स बेचे। डोमेस्टिक सेल में पिछले साल फरवरी के मुकाबले इस साल फरवरी में 28 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। टीवीएस मोटर कंपनी अपनी पॉपुलर अपाचे सीरीज के साथ ही रेडर 125, जुपिटर, एनटॉर्क समेत अन्य पॉपुलर स्कूटर और बाइक बेचती है।
होडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने बीते फरवरी 247,175 टू-व्हीलर्स बेचे, जिनमें डोमेस्टिक मार्केट में 227,064 यूनिट बिक्री हुई। होंडा के टू-व्हीलर्स की बिक्री में बीते फरवरी 21 पर्सेंट की सालाना कमी हुई है। होंडा इंडियन मार्केट में टॉप सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के साथ ही सीबी शाइन 125, यूनिकॉर्न समेत अन्य पॉपुलर टू-व्हीलर्स बेचती है।
टीवीएस की रफ्तार हुई होंडा से तेज़
फरवरी 2023 में बिके टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो टीवीएस की रफ्तार होंडा से तेज़ हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले महीने सेल्स के मामले में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) को पीछे छोड़ दिया है। टीवीएस ने पिछले महीने 2,67,026 टू-व्हीलर्स की सेल्स की है। वहीं होंडा इंडिया ने 2,47,175 टू-व्हीलर्स की सेल्स की है।
कितना इजाफा, कितनी गिरावट?
सेल्स में इजाफे और गिरावट पर गौर किया जाएं, तो फरवरी 2022 में टीवीएस ने डोमेस्टिक मार्केट में 1,73,198 टू-व्हीलर्स की सेल्स की थी। ऐसे में फरवरी 2022 के मुकाबले फरवरी 2023 में कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर सेल्स में करीब 28% इजाफा दर्ज किया। वहीं एक्सपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो फरवरी 2022 में कंपनी ने 94,427 टू-व्हीलर्स को एक्सपोर्ट किया था। ऐसे में फरवरी 2022 के मुकाबले फरवरी 2023 में कंपनी ने एक्सपोर्ट में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर सेल्स में 51.68% गिरावट दर्ज की है।
फरवरी 2022 में होंडा इंडिया ने डोमेस्टिक मार्केट में 2,85,706 टू-व्हीलर्स की सेल्स की थी। ऐसे में फरवरी 2022 के मुकाबले फरवरी 2023 में कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर सेल्स में 20.53 % गिरावट दर्ज की है। वहीं एक्सपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो फरवरी 2022 में कंपनी ने 26,944 टू-व्हीलर्स को एक्सपोर्ट किया था। ऐसे में फरवरी 2022 के मुकाबले फरवरी 2023 में कंपनी ने एक्सपोर्ट में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर सेल्स में 25.36% गिरावट दर्ज की है।