Muskan Baby: फुल एनर्जी के साथ-साथ धमाकेदार डांस स्टेप में अगर डांस देखना है तो इंटरनेट पर जाकर हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का नाम सर्च कर लें. मुस्कान बेबी एक ऐसी खूबसूरत धमाकेदार फुल एनर्जी के साथ डांस प्रेजेंट करने वाले डांसर हैं जिनके डांस को देख हर कोई झुमकता है. उनके डांस को लोग इतना इंजॉय करते हैं की मुस्कान बेबी को लोग कई देर तक ताकते रहते हैं.
अबकी बार यूट्यूब पर एक वीडियो काफी तेजी से निकलकर सामने आ रहा है. वीडियो में मुस्कान बेबी ने टाइट फिटिंग वाला सूट पहन कर ऐसे जोरदार स्टेप किए कि बुजुर्गों का मुंह खुला का खुला रह गया.
उनके डांस स्टेप और उनके जलवे इस कदर लोगों को पसंद आए कि लोग उनपर नोट भी बरसने लगे. उनकी एक एक अदा पर लोग झूमते हुए दिख रहे है. इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके है. यहां तक की कमेंट में लोग बेबी को जानकर प्यार भी लुटा रहे है.
Muskan Baby का यह वीडियो कोई पहला वीडियो नहीं बल्कि इससे पहले भी कई वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुए है. हर वीडियो को लोग अच्छा खासा प्यार देते है. साथ ही कमेंट में लोग जमकर तारीफ भी करते दिख जायेंगे आपको.