Rachna Tiwari: इन दिनों हरियाणवी डांसर के चर्चे खूब वायरल हो रहे हैं. यहां तक कि बॉलीवुड के चर्चे कम और हरियाणवी डांसर के चर्चे खूब चल रहे हैं. आए दिन कहीं हरियाणवी डांसर सोशल मीडिया पर हुड़दंग मचा कर अपने जलवे दिखाती रहती है. हर एक हरियाणवी डांसर अपना हुस्न का जादू पूरी पब्लिक में बिखेरती नजर आती रहती है.
अगर आप भी सोशल मीडिया पर जाकर हरियाणवी डांसर के बारे में सर्च करेंगे, तो सबसे फेमस डांसर सुनीता बेबी, गोरी नागोरी, सपना चौधरी और रचना तिवारी आदि. जैसे लोगों के नाम सबसे ऊपर आ जाएंगे.
हर एक हरियाणवी डांसर आपने अलग अलग स्टाइल और अपने अलग लुक की वजह से जानी और पहचानी जाती है. वैसे हाल फिलहाल में इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित डांस रचना तिवारी दिखाई दे रही हैं. आए दिन रचना तिवारी के डांस के चर्चे की सुर्खियां बनना आम बात हो गई है.
झुमके के साथ मारा रचना ने ठुमका
अबकी बार रचना तिवारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह झुमका पहनकर ठुमका लगाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में रचना तिवारी डीजे मिक्स हरयाणवी गाने पर खूब जबरदस्त ठुमका लगा रहीं है.
वीडियो में रचना तिवारी ऐसे सेक्सी सेक्सी हॉट डांस वाले ठुमके लगाकर सबको अपनी अदाओं में फंसा रही है. वीडियो में रचना तिवारी ने इतनी क्यूट और हॉट एक्सप्रेशन दिए हैं कि लोग बस देखते ही रह गए. अगर आप भी रचना के इस वीडियो में जलवे देखेंगे तो आप भी उनकी जमकर तारीफ करने लगेंगे. रचना तिवारी के डांस को बच्चे, बूढ़े, महिलाएं यहां तक कि 80 90 साल के बुजुर्ग लोग बहुत पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग हर उम्र के लोगों में है. आपको इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि रचना तिवारी को लोग कितना चाहते हैं, उनके हर एक डांस शो में भीड़ को देखकर आप खुद जान जाएंगे.