Sunita Baby Dance: हरियाणवी इंडस्ट्री इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग में छाई हुई है. आए दिन किसी ना किसी हरियाणवी डांसर का वीडियो वायरल होता दिखता रहता है. कभी सुनीता बेबी अपने जलवे बिखेरते नजर आते हैं. तो कभी सपना चौधरी का डांस वायरल होता दिखता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणवी डांसर को अगर किसी डांसर ने पहचान दिलाई है तो, वह अकेली सपना चौधरी ही है.
सपना चौधरी गांव के स्टेज शो से लेकर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री तक पहुंच गई है. उनके नए नए गाने भी आए दिन रिलीज होते रहते हैं. अब तो सपना सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव रहने लगी है कि, हर रोज वो कोई ना कोई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहती है.
इस वीडियो में हम सपना चौधरी की नहीं बल्कि, कम उम्र की दिल चुराने वाली हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की बात कर रहे हैं. सुनीता बेबी वायरल वीडियो में सूट पहनकर झुमके के साथ बिजली गिराने वाला डांस करती दिखाई दे रही है.
झुमके के साथ ठुमका मार कर नाची बेबी
वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी झुमका पहनकर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. ये वीडियो जिसने भी देखा वह सुनीता बेबी पर फिदा ही हो गया.
सुनीता बेबी वैसे तो आए दिन सुर्खियों का विषय बनी रहती है. आज भी उनके कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. हर वीडियो बेबी का हरियाणवी गाने पर ही होता है. हरियाणा की पब्लिक की बात करें या फिर यूपी की पब्लिक की, हर लोग उनके लिए दीवाने हैं.
अबकी बार तो पब्लिक को मस्त मगन करने के लिए सुनीता बेबी ने झुमका पहनकर सभी पब्लिक का दिल ही लूट लिया. अगर आपने भी अभी तक सुनीता बेबी का यह सेक्सी अदाओं वाला हॉटनेस से भरा डांस नहीं देखा है तो अभी देखें.