देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मुकेश अंबानी की सफलता में भी उनकी पत्नी का काफी बड़ा हाथ है. लेकिन हम मुकेश और नीता अंबानी की लव स्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं।
नीता के डांस ने जीता था दिल।
नीता अंबानी को शुरू से ही डांस करना बेहद पसंद था। वहीं, जब नीता 20 साल की थीं, तब उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में डांस परफॉर्मेंस देनी थी। इसी कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन पहुंची थी। उन्हें नीता का डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने नीता को अपनी बहु बनाने का फैसला कर लिया था। अगले दिन धीरूभाई ने नीता के घर पर फोन करके कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, जिस पर नीता ने फोन काट दिया। वहीं, जब दोबारा धीरूभाई ने फोन मिलाकर वही बात दोहराई तो इस पर नीता ने कहा कि, आप धीरूभाई अंबानी हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर हूं और फिर फोन काट दिया।
धीरूभाई ने नीता से पूछा था, क्या आप मुकेश से मिलना चाहोगी?
अपने पापा के साथ पहुंचीं नीता और धीरूभाई आमने-सामने बैठे। धीरूभाई ने नीता से पूछा, “तुम क्या करती हो?” तो जवाब मिला- “मैं पढ़ाई करती हूं।”
फिर दूसरा सवाल – “तुम्हारा इंट्रेस्ट किसमें है?” नीता ने जवाब दिया- “डांसिंग और स्विमिंग।” धीरूभाई का अगला सवाल था- “क्या तुम मेरे लड़के मुकेश से मिलना चाहोगी?”
इसके बाद नीता उनके घर पहुंचीं। दरवाजा खुला तो सामने से सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एक शख्स ने दरवाजा खोला। उन्होंने नीता की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा, “हाय! मैं मुकेश हूं।”
नीता के मुताबिक, उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि इतने बड़े शख्स उनके सामने खड़े हैं। मुकेश से 6वीं या 7वीं मुलाकात के बाद भी वो कम्फर्ट महसूस नहीं करती थीं। उन्होंने सोच लिया था कि आगे का फैसला वे पढ़ाई पूरी होने के बाद ही लेंगी।
सिग्नल पर किया था प्रपोज़।
नीता से मुलाकात और प्यार होने के बाद जब एक बार नीता और मुकेश शाम को कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। उस वक्त वहां काफी ट्रैफिक था, और जब कार एक ट्रैफिक सिग्नल पर रूकी, तो मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इस पर नीता शरमा गई और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा। वहीं, सिग्नल खुल चुका था और पीछे काफी गाड़ियां खड़ी थी। लेकिन मुकेश अंबानी ने नीता से कहा कि जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा। इसके बाद नीता ने मुकेश के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया, और तब मुकेश अंबानी गाड़ी लेकर वहां से गए।