त्योहारों के बाद से कल के दिन सोने का दाम कुछ कम हुआ है. जहां पर कल सोने के दाम में ेहल्की गिरावट देखनें को मिली थी. कल के बाद आई गिरावट आज बढ़त में तबदील हो चुकी है. जिसमें आज सोने का रेट मार्केट में बढ़ चुका है. रिपोर्ट में पता चला है कि आज सोने के भाव में 200 से 300 रूपये तक का इजाफा देखनें को मिला है. वहीं आज सिल्वर के दाम में कोई बदलाव नही आया है, आज मार्केट में चांदी का दाम प्रति किलो के हिसाब से 76,400 रूपये के दाम पर ट्रेड कर रहा है. आइए जानते है क्या है भारत के बड़े शहरों में आज सोने का भाव. ये रही डीटेल्स
राजधानी किस भाव पर बिक रहा है सोना
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो आपको बतादें कि आज 24 कैरेट की श्रेणी में सोना प्रति 10 ग्राम के लिए 62,170 रूपये के दाम से बिक रहा है. इसके साथ ही में 22 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम सोने की कीमत यहां पर 57,000 रूपये तक पहंुच चुकी है.
मुंबई में आज सोने का भाव
आर्थिक राजधानी में आज 22 कैरेट की कैटेगरी में सोने का भाव 56,850 रूपये के दाम पर बिजनेस कर रहा है. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत यहां पर आज 62,020 रूपये तक हो चुकी है.
अहमदाबाद में आज गोल्ड का प्राइस
बात करें अन्य शहरों की, इसमें गुजरात के अहमदाबाद में आज 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम सोने का दाम 62,070 पर कारोबार करता देखा जा रहा है. इसके साथ ही में 22 कैरेट की कैटेगरी में सोने का दाम आज 56,900 रूपये तक का हो चुका है.
चेन्नई में आज सोने का दाम
चेन्नई में आज सोने का दाम कुछ इस प्रकार से है. 22 कैरेट गोल्ड का दाम आज यहां पर प्रति 10 ग्राम के लिए 57,300 रूपये तक का हो गया है. 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम सोने का दाम आज 62,510 रूपये तक पहुंच चुका है.