Weather Jammu-Kashmir: दिसंबर का अंत नजदीक आ गया है, ऐसे में नया साल जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं पर आपको बतादें, कि जम्मू कश्मीर में सर्दी से लोगों की मुश्किलें बेहद बढ़ चुकी है. सर्दियों के मौसम में जम्मू कश्मीर जानें के लिए भारी मात्रा में प्रयटक आते है, क्योंकि दिसंबर जनवरी के मौसम में जम्मू कश्मीर बर्फ की एक मोटी चादर में ढ़का हुआ रहता है. ऐसे में इस शहर की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि जम्मू और कश्मीर में अब झीलों ने भी जमना शुरू कर दिया है. जहां पर बढ़ती हुई, सर्दी प्रयटकों और वहां पर रह रहे लोगों कि मुश्किलों में इजाफा कर रही है. पारा दिनों दिन नीचे गिरता आ रहा है. ऐसे में ठंड में होने वाली बीमारियों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है, कि श्रीनगर में मौजुद डल लेक भी अब जमना शुरू हो चुकी है. जो कि प्रयटकों के घूमनें का एक मनपसंद स्थल भी है. इन दिनों जम्मू कश्मीर में बेहद ठंडी हवाओं को महसूस किया जा रहा है, जहां पर रात के समय में पारा और अधिक नीचे गिर जाता है. बात करें अगर तापमान के बारें में तो आपकेा बतादें, कि इस समय जम्मू और कश्मीर में पारा शुन्य के भी नीचे बना हुआ है. जहां पर आज मौसम विभाग ने तापमान जारी करते हुए रिपोर्ट दी है, कि आज कश्मीर में -5.3 डिग्री सेल्सियस पर पारा दर्ज हुआ है. साथ ही अब इस शहर में मौजुद सभी झीलों में बर्फ की मोटी परते जमना शुरू हो चुकी है.
शुन्य के नीचे पहुंचा पारा
सर्दी के मारे केवल झीलों का पानी ही नही जम रहा है, बल्कि इस बढ़ती हुई ठंड ने आम लोगों के लिए भी कई मुश्किलों को खड़ा कर दिया है. बतादें, कि नल के अंदर मौजुद पानी भी यहां पर गिरते पारे के कारण से जमना शुरू हो चुका है. आने वाले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने बताया है, कि सर्दी का भारी प्रकोप जम्मू कश्मीर में देखनें को मिल सकता है. वहीं कश्मीर अब सबसे ठंडा हिस्सा बनता जा रहा है. हाल ही में यहां पर सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नही आ रहे है.