Komal Rangili: अगर आप भी कोमल रंगीली की रंगीन अदाओं वाला डांस देखना चाहते हैं तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कोमल रंगीली का छम्मा छम्मा गाने पर बेहतरीन हॉट लाइव डांस परफॉर्मेंस की जानकारी. वीडियो में ग्रीन कलर के लहंगे में रंगीली ने इतना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया कि पब्लिक भी बावली हो गए.
इस वीडियो में कोमल रंगीली न केवल खूबसूरती से डांस स्टेप कर रही है बल्कि काफी स्टंट भी लाइव कर रही हैं. जिस किसी ने भी उनकी अदा को देखा तो भीड़ में मौजूद पब्लिक भी हल्ला काटने लग गई. यहां तक की कुछ नौजवानों को तो छम्मा छम्मा गाने पर कोमल रंगीली का रंगीन डांस इतना पसंद आया कि लोग फ्लाइंग किस तक देने लगे. अगर आप भी इस वीडियो पर नजर डालेंगे तो कोमल रंगीली की अदाओं में डूब जाएंगे.
इस वीडियो में एक-एक स्टेप को बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करके लोगों का दिलों को जीतने का काम कोमल रंगीली करती दिख रही है. आपने कई बार हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का हरियाणवी डांस तो देखा होगा लेकिन एक बार बॉलीवुड गाने पर भी खूबसूरती से किया हुआ इस डांस पर नजर डालें.