अगर आपको कही जाना है और आपके पास पार्लर जानें का समय नही है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है. यहां हम बात कर रहे है चेहरे के ग्लो को लेकर. आपकेा बतादें की आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही आइटम्स के बारें में जिन्हें आपको कच्चे दूध में मिक्स करके लगाना होगा और आपका चेहरा चमक उठेगा. आप इन पैक्स को घर पर बैठे हुए कभी भी इस्तेमाल कर सकती है. वहीं इन्हें बनाना भी बेहद आसान होता है. इससे आपके चेहरे की चमक वापस आजांएगी. और इसके साथ ही ये आपके चेहरे को ज्यादा सॉफ्ट और समूद बनाने में आपकी मदद करेगा. तो चलिए जानते है इन फेस पैक्स के बारें में.
दूध और केले से बनें फेस पैक को करें इस्तेमाल
त्वचा को साफ रखनें के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल काफी पहले से किया जाता है. आपको बतादें की ये एक नेचुरल व्हाइटनिंग एजेंट होता है जो आपकी स्किन पर निखार लाता है. इसके साथ ही आपको इसमें केला मिलाकर लगाना होगा जिससे आपकी स्किन को मिलेगें डबल फायदे. आपके चेहरे की ड्राइनेस एकदम से दूर हो जाएगी वहीं आपका चेहरा भी काफी स्मूद हो जाएगा.
कैसे होगा ये फेस पैक तैयार?
इस पैक को तैयार करने के लिए आपकेा सबसे पहले थोड़ा कच्चा दूध लेना है. फिर इसमें एक केले को मैश करना है. जिसका आपको एक थिक पेस्ट बना लेना है. इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इसमें काॅफी पाउडर को भी मिलाकर लगा सकते है. चेहरे को अच्छे से साफ करलें उसके बाद ये फेस पैक अपने चेहरे पर लगांए. 15 मिनट तक सूखनें के लिए छोड़ दे. इसके बाद अपने चेहरे को धों लें. वहीं इसे आप सुबह या शाम में लगांए दोपहर को इसे फेस पैक को ना लगांए ये आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.





