आने वाली 7 और 17 नवंबर को इस बार देशभर में विधानसभा के लिए वोट डालें जाने वाले है. जहां पर घोषण पत्र आने से पहले ही नेताआंें ने अपनी पार्टी के मतों को ज्यादा रखनें के लिए लोगों से वादों की शुरूआत दी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ से सीएम बघेल का बड़ा वादा किसानों के लिए सामने आया है, जहां पर सीएम ने कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगते हुए कहा है, कि ज्यादा से ज्यादा वोट देकर के कांग्रेस पार्टी केा विजय बनांए. तो आपके सभी लोन माफ कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होनें पार्टी की उपलब्धियों को गिनवातेे हुए, ये भी कहा कि उन्होनें साल 2018 में किसानों के तकरीबन 9ए270 करोड़ रुपये तक के लोन माफ किए है. जिसके साथ ही ऐसे ही आगे भी काम करते रहेंगे.
एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस लाने का किया आग्रह
चुनाव को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने का आग्रह किया है. जिसके साथ ही उन्होनें लोगों के साथ ये वादा किया है, कि वे प्रदेश में उन्नती लेकर के आएंगे. इसके साथ ही किसानों के सभी लोनों को भी माफ कर देंगे. बीजेपी को निसाना बनातें हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कि बीजेपी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई भी घोषण नही की गई है. जिसमें कि कांग्रेस की पार्टी आपके लिए काम करने के लिए तैयार है. कांग्रेस पार्टी को ज्यादा वोट देकर के विजय बनांए. अपनी जीत को पक्का करने के लिए बघेल ने जाति, जनगणना, लोन और घरों का वादा करते हुए लोगों से कहा है, कि वे जल्द से जल्द से गरीबों को घर दिलांएगे. इसके साथ ही में किसानों के सभी लोन माफ कर दिए जाएंगे. किसानों के लिए प्रति एकड़ पर 20 क्विंटल धान की खरीद की जाएगी.
उन्होनें ना केवल एक सभा के दौरान ये बातें कही है, बल्कि अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी उन्होनें इस बात की घोषण की है. अगर लोग कांग्रेस पार्टी को चुनते है, तो किसानों के लोनों को माफ कर दिया जाएगा और साथ ही में 17.5 लाख गरीबों को आशियानें भी दिए जाएंगे.