चुनाव के नतीजे अब नजर आने लगे हैं।मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं

tr

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब साफ होती हुई नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के अभी तक 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. सीएम माणिक साहा के साथ-साथ डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा ने जीत हासिल की है. वहीं सरकार बनाने को लेकर मुलाकातों और बयानबाजी का भी सिलसिला शुरू हो गया है. लेफ्ट के साथ-साथ भाजपा ने भी टिपरा मोथा को अपने साथ लाने में जुटी हुई है.

एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर बाजी मार ले जाएगी. बीजेपी भारी जीत के साथ त्रिपुरा में वापसी कर सकती है. कुल 60 विधानसभा सीटें में से 55 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे. साथ ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था. यहां कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीट और कांग्रेस ने 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. साथ ही कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया. 

चुनाव आयोग ने सभी 60 सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं. बीजेपी 33 सीटें जीत चुकी है. 11 सीटों पर आगे चल रही है. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए

मेघालय में टीएमसी नेता मुकुल संगमा को मिली जीत
मेघालय विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा ने 507 मतों के अंतर से सोंगसाक सीट पर जीत दर्ज की है. हालांकि एक अन्य सीट तिकरीकिल्ला पर एनपीपी के जे डी संगमा से 5,313 मतों के अंतर से हार गये हैं.

लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां ये 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेफ्ट (सीपीआईएम) ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस अभी तक 2 सीटें जीत चुकी है

बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में विशाल जीत के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बीजेपी के मिले इस जनसमर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने प्रेस में बातचीत में कहा, ‘शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ. सभी का धन्यवाद कहना चाहता हूं. त्रिपुरावासियों ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा दिखाया है. पीएम मोदी ने नार्थ ईस्ट पर विशेष ध्यान दिया, जिससे नार्थइस्ट का विकास हुआ.’

PM को भी धन्यवाद करता हूं


त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा है कि भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं.
चुनावों के रुझानों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए अगरतला में पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता रंग और नृत्य में झूमकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top