Rachna Tiwari : रचना तिवारी के कई सारे डांस वीडियो आपने इंटरनेट पर देखे ही होंगे. रचना तिवारी के हॉट और सेक्सी अदाओं वाले डांस आपको कई सारे इंटरनेट पर मिल जाएंगे. लेकिन आपकी बार रचना तिवारी का एक ऐसा चटक मटक डांस वायरल हो रहा है, जिसमें वह रंगीन घागरे में गजब के ठुमके लगाती दिख रही हैं.
वीडियो में रचना तिवारी शॉर्ट ब्लाउज और रंगीन घागरे में इस कदर मटक मटक के डांस करे रही हैं कि लोग उनकी अदाओं को देख के पागल हो रहे है. वैसे तो ऐसी कई हरियाणा की डांसर है जो अपने डांस से भीड़ को नशा चढ़ा देती है. लेकिन रचना तिवारी में एक ऐसी बात है जो अपने डांस के साथ-साथ अपनी अदाओं का जाल भी लोगों में दिलों में बिछा देती हैं.
एक बार अगर कोई रचना का डांस देख लेता है तो वह उन्हें इंटरनेट पर हर बार सर्च कर कर के देखता है. रचना सोशल मीडिया पर इस कदर छाई हुई है कि हर एक वीडियो रचना का एक अलग ही अंदाज में आपको दिखेगा. आप अभी के अभी इंटरनेट पर देख सकते हैं कि रचना तिवारी कितनी सेक्सी और हॉट ठुमके वाली डांसर है. खास बात तो यह है ना केवल नौजवान रचना के फैन है बल्कि बुजुर्ग भी उनपर जान निसार करते हैं.