Gori Nagori : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली अगर कोई डांसर है तो वह है गोरी नागोरी. इसी नाम से बिग बॉस के शो में गोरी नागोरी को सलमान खान ने भी पुकारा था. जी हां दोस्तों आपको याद होगा गोरी नागोरी इंडियन टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस में भी आई थी. वहां उन्होंने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया और अपने डांस के जरिए दर्शकों को खूब इंजॉय करवाया. वह बिग बॉस का शो तो नहीं जीती लेकिन सैकड़ो लोगों के दिलों में उन्होंने जगह बना ली.
बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी ने ऐसी जगह बनाई कि लोग उन्हें विदेशों तक में पहचानने लगे और उनके डांस को पसंद करने लगे. यहां तक की गोरी नागोरी अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहने लगी है. आए दिन वह वीडियो डालकर अपने चाहने वालों को खुश करती रहती है.
अबकी बार उनका यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो वायरल होता हुआ दिख रहा है जिसमें वह एक इवेंट शो में डांस करने पहुंची है. इवेंट में स्टेज पर पहुंचते ही गोरी ने ऐसा समां बांध दिया कि लोग भी दंग रह गए. फुल एनर्जी के साथ उन्होंने जोरदार ठुमके लगाएं.
गोरी नागोरी का यह वीडियो ज्यादा दिन पुराना नहीं है बल्कि अभी का ही लेटेस्ट वीडियो है. जिसमें वह इस तरीके से डांस कर रही है कि लोग उनकी अदाओं की चर्चे कर रहे है.