Gori Nagori: गोरी नागोरी के डांस को अगर एक बार कोई भी देख लेता है तो उनके डांस को देखना बार-बार पसंद करता है. गोरी नागोरी के डांस के जलवे और उनके देसी लटके झटके इतने जबरदस्त होते हैं कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी को वैसी ही पापुलैरिटी मिली जैसी सपना चौधरी को भी मिली थी.
एक समय ऐसा भी था, जब सपना चौधरी बिग बॉस में आई थी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने खूब शोहरत और दौलत कमा डाली. अब ठीक वैसा ही कुछ गोरी नागोरी के साथ होता भी दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी की पॉपुलैरिटी में भी चार चांद लग गए. आज गोरी नागोरी हो सितारा बन चुकी है जिन्हें देश नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचाना जाता है.
यहां तक कि गोरी नागोरी अब तो विदेशों का भी टूर करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी काफी एक्टिव रहने लगी है. वह हर दिन अपनी पोस्ट और वीडियो डालती रहती हैं.
Gori Nagori Dance
आए दिन गोरी नागोरी अपने नए नए डांस वीडियो शेयर कर लोगों को लुभाती रहती हैं. वो जानती है कि कैसे अपने फैंस को अपनी तरफ खींचना है.
गोरी नागोरी कभी घागरे में तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में अपने फैंस को खुश करने के लिए कोई ना कोई वीडियो अपलोड करती रहती हैं. अबकी बार तो गोरी नागोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने घागरे को घुमाकर रेत में डांस किया है. अगर आपने अभी तक गोरी नागोरी का यह वाला डांस नहीं देखा तो अभी देखें. इस वीडियो में गोरी नागोरी हरियाणवी गाने या फिर राजस्थान के गाने पर डांस नहीं कर रही, बल्कि इस वीडियो में गोरी नागोरी बॉलीवुड गाने पर नाचती हुई दिखाई दे रही है.