घरेलू नुस्खे से चमकाएं मोती की तरह दांत, आजमाएं ये ट्रिक्स

Teeth Whitening Tips

Teeth Whitening Tips At Home: दांत एक हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है. जो हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं अगर आपके दांत मोती की तरह चमकदार है तो. आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही खूबसूरती चमकने लग जाती है. हर कोई यही चाहता है कि. उसके दांत एकदम व्हाइट और चमकते हुए दिखे.

आजकल का खानपान और सही से ब्रश ना करने के कारण. कई बार दांतों में पीलापन या. दांत खूब चमकदार नहीं दिखते हैं. जिसका असर हमारी पर्सनालिटी पर कहीं ना कहीं पड़ता ही है. क्योंकि अगर आपके दांत मोती की तरह सफेद और चमकदार नहीं है. तो आपको कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ जाता है.

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो. रोज ब्रश करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी. कुछ लोगों के दांत एकदम व्हाइट नहीं होते. लेकिन इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे. जिससे आपके दांत मोती की तरह चमकदार हो जाएंगे. और साथ ही साथ अगर आप इस नुस्खे को जो घरेलू नुस्खे इस खबर में बताने वाले हैं. उसको अपनाएंगे तो आपके दांत परमानेंट चमकदार और मजबूत भी रहेंगे. आइए आपको बताते हैं वह कुछ घरेलू नुस्खे.

नमक और सरसों का तेल

नमक और सरसों के तेल की अगर आप अपने दांतों पर मालिश करेंगे. तो आपके दांत ना केवल मजबूत होंगे. बल्कि आपके दांत चमकदार हो जाएंगे. और आपके दांतों का पीलापन एकदम खत्म हो जाएगा. यह एक ऐसा नुस्खा है जिसे पुराने जमाने में सभी लोग आजमाया करते थे. लेकिन जैसे जैसे समय बदला और बाजार में टूथपेस्ट आने लगे. तो लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने लगे. लेकिन आप इस नुस्खे को आजमाकर अपने दांत चमक सकते हैं.

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

अगर आप बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर. अपने दांतो की मालिश करेंगे तो. इससे आपके दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा. आप इन दोनों चीजों को हाथों पर लेकर. अपने दांत पर रगड़ सकते हैं. यह एक नुस्खा एक ऐसा नुस्खा है. जो आपकी मसूड़े के साथ-साथ. दांतों को भी मजबूत करने का काम करता है.

संतरों के छिलके

अगर आप भी संतरा खूब खाते हैं. तो उसके छिलके तो फेक ही देते होंगे. तो अब उनके छिलके को संभाल कर रखिए. और इन छिलके को सुखा लीजिए. इस सूखे हुए छिलकों को आप मिक्सी में डालकर एक पाउडर बना लीजिए. और पाउडर को डब्बे में रख दीजिए. इस पाउडर को आप अपने रोज सुबह को दातों पर रगड़े. इससे आपके दांत मजबूत के साथ-साथ चमक जाएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top