बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जिन्होंने अपनी अदाओं से लोगों को खूब हंसाया खूब रुलाया जिनकी बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में एक अलग पहचान है वह हाल ही में मध्यप्रदेश के देवास जिले पहुंचे।एक पशु आहार के विज्ञापन की शूटिंग के लिए फिल्म एक्टर गोविंदा सोमवार को देवास के हाटपिपलिया के पास जामगोद गांव पहुंचे। जामगोद के एक फॉर्म हाउस में उन्होंने इस प्रोडक्ट की शूटिंग की। गोविंदा को देखने के लिए यहां लोगों का जमावड़ा लग गया। लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी फॉर्म हाउस के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
गोविंदा पशु आहार की शूटिंग के लिए पहुंचे।
गोविंदा इस पशु आहार की शूटिंग के लिए विशेष तौर पर आज सुबह ही यहां आए हैं। यह प्रोडक्ट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक पशु आहार कंपनी का है। गोविंदा इस प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। जानकारी मिलते ही उनके फैंस सुबह से ही उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन शूटिंग की व्यस्तता के चलते गोविंदा उन्हें समय नहीं दे पाए
निराला हैं गोविंदा का अंदाज।
हाटपिपल्या के वर्तमान विधायक मनोज चौधरी भी एक्टर से मिलने पहुंचे गोविंदा से खास मुलाकात की।और मालवी भाषा को सुनकर गोविंदा उसी अंदाज में बोले
मीडिया से भी मालवा में बात की
प्रिय अभिनेता को प्रत्यक्ष देखने (आमने सामने) के लिए यहां लोगों का जमावड़ा लगा रहा। बताया जा रहा कि पशु आहार की हाटपिपल्या विधानसभा के जामगोद में शूटिंग हो रही। शूटिंग बिलासपुर के पशु आहार प्रोडक्ट मिलकियाना के लिए की जा रही है। बताया जाता है कि फिल्म अभिनेता गोविंदा इस प्रोडक्ट के ब्रांड अम्बेसडर है।