Komal Rangili: कोमल रंगीली एक ऐसा नाम जो हरियाणवी डांसर में सबसे ऊपर रहती है. उनकी कम उम्र के जवानी के जलवे इस कदर लोगों के दिलों पर राज करते हैं कि युवा क्या सभी बुजुर्ग भी की जान लगा देते हैं उनपर नोट बरसाने के लिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप इंटरनेट पर जाकर कोमल रंगीली का कोई डांस वीडियो देखेंगे, तो आपको उसमें इतनी भीड़ नजर आएगी और हर भीड़ आपको कोमल के ऊपर नोट बरसाते हुए दिख जाएगी.
अगर आपने कोई भी कोमल रंगीली का डांस नहीं देखा है. तो आप इंटरनेट पर उनका नाम डालेंगे तो उनकी ढेरों वीडियो सामने निकलकर आ जाएंगे. हर एक वीडियो में उनका मस्ताना और बिंदास अंदाज वाला डांस आपको पसंद आ जायेगा. अबकी बार उनका इंटरनेट पर जवानी रसगुल्ला वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है.
इस वीडियो में कोमल रंगीली ने रंगीन तरीके से अपनी जवानी के जलवे स्टेज पर लुटा दिए हैं कि लोग उनके एक्सप्रेशन को देखकर चौंक चुके हैं. जिस किसी ने भी उनके इस नॉटी नखिरीले एक्सप्रेशन को देखा वह सब झूम उठे.
घाघरा चोली में हर एक डांस स्टेप को इतनी खूबसूरती के साथ कोमल रंगीली ने रंगीन अदाओं के साथ पेश किया कि बुजुर्ग भी दिल दे बैठे. यहां तक की जमकर बुजुर्ग और युवाओं ने नोटों की बारिश भी कोमल रंगीली के ऊपर कर डाली.