Gori Nagori : गोरी नागोरी एक ऐसी फेमस डांसर है जिसके डांस के चर्चे हर जगह फेमस है. गोरी नागोरी को इसीलिए राजस्थान की शकीरा कहा जाता है. गोरी नागोरी को आपने खुद बिग बॉस ने भी देखा होगा. वहां पर भी उन्होंने अपनी अदाओं और डांस के जलवे लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने के लिए बिखेरे थे.
अब तो ऐसा हो चुका है कि गोरी नागोरी ना केवल देश में जानी जाती है, बल्कि विदेशों में भी उनकी कई वीडियो देखी गई है. हर कोई गोरी के ठुमके को देखकर फिदा हो जाता है.
अबकी बार तो ऐसा डांस वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है जिसमें गोरी नागोरी बिंदास इशारे करते हुए डांस करती देखी जा रही है. बॉलीवुड गाने पर गोरी नागोरी वीडियो में डांस कर रही है. लड़की आंख मारे गाने पर गोरी नागोरी ने ऐसा बिंदास डांस किया है कि वह पब्लिक को की आंख मारती हुई नजर आ रही हैं.
अगर आपने गोरी का यह वीडियो नहीं देखा तो अभी के अभी देखें. वीडियो में गोरी ऐसा बिंदास डांस कर रही है कि लोग उनकी अदाओं की चर्चा करते नहीं थक रहे है. पब्लिक डांस को देख ऐसे एंजॉय कर रही है कि लोग उनकी अदाओं में झूम रहे है.