आपको बतादें की Google गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस अब लाॅन्च कर दिया है वहीं कंपनी ने हाल ही में अपने इस फोन के फीचर्स और कीमतों का खुनास अभी नही किया है. बताया जा रहा है की कंपनी ने ट्विटर पर मे द फोल्ड विद यू के फ्रेज के साथ मिलकर अपने फोन का पहला टीजर भी जारी कर दिया है. जिसके साथ ही इस बात की जानकारी भी दी जा रही है की कंपनी अपने फोन्डेबल डिवाइस को 10 मई आई ओ के एक इवेंट के दौरान लाॅन्च करेगी. बताया जा रहा है की गूगल के इस न्यू फोन की कीमत तकरीबन 1.55 लाख रूपये तक की हो सकती है.
जारी हुई वीडियो से ये बताया जा रहा है की गूगल का ये नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाॅन्च किया जा रहा है. जिसमें आपको तीसरा लेंस पेरिस्कोप लेंस का दिया जा रहा है. बतादें की ये फीचस आपको सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में भी देखने को मिलता है. एक रिपोर्ट से ये मालूत हुआ है की गूगल के इस न्यू फोन की कीमत गैलेक्सी जैड फोल्ड4 के समान ही होने वाली है. जिसके मुताबिक इस फोन की कीमत तकरीबन 1.55 लाख रूपये तक की हो सकती है.
इस फोन में आपको 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है. वीडियो से ये भी पता चला है की कंपनी ने इस फोन में एक वर्टिकल हिंज दिया है. जिसे टैबलेट की तरह ओपन किया जा सकता है. आपको बतादें की इय फोन में यूजर्स को काफी बेहतर और अच्छे फीचर्स दिए जाएगें. बताया जा रहा है की फोन के बंद होने पर यूजर्स एक्सटरनल टचस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते है. बताया जा रहा है की कंपनी के इस फोन में आपको 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है जो की ओपन होते ही 7.6 इंच का हो जाता है.