Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी आज एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड बन चुकी है. आज भी सपना चौधरी वो धाक रखती है कि अगर सपना चौधरी किसी महफिल में चली जाए तो उस महफिल की शान ही बढ़ जाती है. सपना के हर एक कार्यक्रम में अपने खुद देखा होगा कि इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक को जगह नहीं मिलती.
वैसे तो सपना चौधरी का हर एक डांस सभी को खूब पसंद आता है. हर एक डांस शो में सपना ऐसा डांस करती है कि लोग उनको और चाहने लगते है. अबकी बार सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाता दिख रहा है. इस वीडियो में सपना ऐसे अपनी कमर को मटका रहीं है कि लोग उन्हें देख के घायल होते नजर आ रहे है.
वीडियो में सपना लगीं गुलाबो
Viral Video में सपना चौधरी एकदम गुलाबो लग रही है. इस वीडियो में सपना ने पिंक कलर का टाइट फिटिंग वाला सूट पहन रखा है. विडियो में साफ देखा जा रहा है कि सपना चौधरी का एक डांस शो चल रहा है और उसी में वो खूब ठुमके लगाए दिख रही है.
इस वीडियो में सपना साकार लाड़ पिया के हरयाणवी गाने पर डांस करती दिख रही है. अगर आपने अभी तक सपना चौधरी का ये पिंक सूट वाला जलवा नहीं देखा तो अभी जाकर देखें….