Komal Rangili : डांसर कोमल रंगीली ऐसे मस्त और गज़ब के डांस से जानी और पहचानी जाती है जिसकी अदाओं के कई लाख लोग फैन है. कोमल रंगीली ने अबकी बार ऐसा मस्त और जबरदस्त डांस किया है जिसमें वो गुलाबी घाघरे में बिंदास डांस करती दिख रही है. हर कोई कोमल की अदा को काफी पसंद करता है. जो कोई भी एक बार कोमल की अदा देख लें तो वो मदहोश हो जाता है.
फिलहाल तो एक यूट्यूब चैनल पर कोमल रंगीली का ऐसा मस्त और सेक्सी डांस वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी अदाओं का जादू सभी जवान और बुजुर्ग पर चला रही है.
वीडियो में कोमल रंगीली ने गुलाबी कलर की घाघरा चोली पहन रखी है जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही है. हर कोई कोमल के इस डांस को देखकर रंगीन अदाओं में झूम रहा है. अगर आपने अभी तक कोमल की यह वाली अदा नहीं देखी तो एक बार जरूर देखें.
कोमल रंगीली ने गुलाबी घाघरा चोली पहन के अपने हुस्न के जलवे ऐसे बिखेरे हैं कि लोग गजब का डांस देखकर मस्त हो रहे हैं. वीडियो में भी भीड़ उनके डांस को देख खूब शोर मचा रही है और तालियां बजाती दिख रही है.





