मार्च का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए खास
मार्च का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए काफी अहम होने जा रहा है, क्योंकि सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज का कैलेंडर काफी खाली है। वहीं, ओटीटी स्पेस में फिल्मों की कोई कमी नहीं होने वाली।
वैसे दर्शकों की बात की जाए तो सिनेमाघरों से ज्यादा लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टर एक्ट्रेस को देखना पसंद कर रहे हैं तो कई एक्टर एक्ट्रेस भी आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहे हैं ।तो अब गुलमोहर और ताज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज आने वाली है इसको लेकर के फैंस में भी काफी उत्साह है।।
शर्मिला टैगोर 12 साल बाद कर रही वापसी
मार्च की शुरुआत हो गयी है और ओटीटी स्पेस में इस हफ्ते कई चर्चित फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपयी की गुलमोहर समेत साउथ और हॉलीवुड की फिल्में शामिल हैं। वहीं, कुछ दिलचस्प सीरीज भी इस हफ्ते ओटीटी के दर्शकों का मनोरंजन करने जा रही हैं।
ओटीटी स्पेस में इस हफ्ते धर्मेंद्र की डेब्यू वेब सीरीज ताज आ रही है। हालांकि यह उनका कैमियो है। मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर भी इस हफ्ते की हाइलाइट है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गुलमोहर फिल्म स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की स्टार कास्ट में शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, अमोल पालेकर, सिमरन, सूरज शर्मा शामिल हैं। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक घर और इसमें रहने वालों के बारे में है। फिल्म से शर्मिला टैगोर भी लम्बे अर्से बाद अभिनय की दुनिया में लौट रही हैं।
गुलमोहर मूवी का ट्रेलर धमाकेदार।।।
परिवार में माता-पिता की अहमियत कम होने लगी है. भाई-बहनों के प्यार की कीमत कम होने लगी है. ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिसे देखने के बाद परिवार की कीमत समझ आती है. इसी कड़ी में एक नई वेब सीरीज ‘गुलमोहर’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 मार्च से स्ट्रीम होने जा रही है. इसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.
इस वेब सीरीज के जरिए 12 साल बाद मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी वापसी की है. उन्होंने मनोज बाजपेयी की मां का किरदार निभाया है. मां-बेटे की जोड़ी ने कमाल का काम किया है. ट्रेलर में जिस तरह की कहानी दिखाई गई है, जिस तरह के संवाद इस्तेमाल किए गए हैं, उन्हें देखकर भरोसा होता है कि फिल्म सबको पसंद आएगी.
राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित ‘गुलमोहर’ 3 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी
वेब सीरीज ‘गुलमोहर’ 2 मिनट 33 सेकेंड के ट्रेलर की शुरूआत में दिखाया जाता है कि बत्रा परिवार में पार्टी चल रही है. घर सभी सदस्य एक साथ एकत्रित होकर आनंद ले रहे हैं. इसी बीच घर सबसे बुजुर्ग सदस्या कुसुम बत्रा (शर्मिला टैगोर) एक ऐलान करके बम फोड़ देती हैं. वो पूरे परिवार के सामने बताती हैं कि उन्होंने पैतृक घर बेच दिया है. इसकी जगह उन्होंने पुदुचेरी में अपने लिए मकान खरीदा है, जहां जाकर वो अकेली रहेगी.
ये बात सुनकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा दुख घर के बड़े बेटे अरुण बत्रा (मनोज बाजपेयी) को होता है. क्योंकि एक तरफ उसकी मां घर छोड़कर जा रही है, तो दूसरी तरफ उसका अपना बेटा (सूरज शर्मा) उनके साथ नहीं रहना चाहता है. बाप और बेटे में अक्सर लड़ाईयां होती हैं. उनकी बीच में बनती नहीं है. इनके बीच बेचारी मां (सिमरन) पिसती रहती है, जो अब तंग आ चुकी है.
मनोज बाजपेयी ने कहा, ”गुलमोहर बहुत सारे प्यार और दिल से बनी फिल्म है. यह उन सरलताओं और जटिलताओं की पड़ताल करता है जो एक परिवार के भीतर होती हैं. हमारी राजधानी के केंद्र में स्थित, यह एक ऐसी फिल्म है जिससे सभी संबंधित हो सकते हैं. शानदार कलाकारों के साथ, गुलमोहर हर एक किरदार के साथ न्याय करती है और हर एक दूसरे से अलग दिखता है. उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे.”