गाजा के अस्पताल में हुए राॅकेट हमले के दौरान कितने ही लोगों की जानें गई थी. वहीं पर इस हमले में बड़ी तादाद में लोग घायल हुए थे. हमास की तरफ से इस हमले में इजरायल को दोषी करारा किया गया था. वहीं इजरायल ने इसका जिम्मेदार हमास के आतंकियों को बताया. लेकिन हाल ही में अमेरिका की खुफिया एजेंसी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर से जानकारी प्राप्त हुई है, कि ये हमला फलस्तीनी रॉकेट से किया गया था. वहीं इस हमले में इजरायल का कोई हाथ नही है. इसके साथ ही उन्होनें बताया है, कि इस हमले में ये राॅकेट बीच में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसमें हमले के दौरान ये गाजा के अस्पताल पर जा गिरा.
अमेरिका के तमाम न्यूज पेपर और एजेंसी में भी इस बारें में खबर छपी है. हालांकि जानकारी खुफिया होने के कारण से अधिकारी का नाम नही बताया गया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, कि इस हमले में मरने वालें लोगों की संख्या के बारें में अभी कोई जानकारी हासिल नही हुई है. सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे है. वहीं हमले के दौरान केवल नुकसान होने की खबर सामने आई है. फलस्तीनी राॅकेट के बीच में ही टूट जाने के कारण से नुकसान हुआ है. जहां पर अस्पताल के ढांचा ठीक है.
खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है, कि ये हमला फलस्तीनी राॅकेट से हुआ है. जिसका आकलन इजरायल इंटरसेप्ट के आधार पर किया गया है. इसके साथ ही जब गाजा के इस अस्पताल पर ये राॅकेट गिरा. वहां पर आई छवियों को देखते हुए भी ये बताया गया है. इसमें विस्फोट इजरायल की तरफ से नही किया गया था.