नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के कई सारे डांस वीडियो आपने हरियाणवी गाने पर देखे होंगे. लेकिन आज इस खबर में हम जिस डांस वीडियो की बात कर रहे हैं वह हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि सुनीता बेबी का बॉलीवुड गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ है.
हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी हरियाणवी डांस तो काफी खूबसूरत तरीके से पेश करती है. ठीक वैसे ही उन्होंने बॉलीवुड गाने पर बेहतरीन ठुमके के साथ अदाएं दिखाई हैं. अगर आपने अभी तक उनकी यह अदाओं वाला डांस नहीं देखा है तो पहले दुपट्टे को संभाल गोरीए वाले गाने पर डांस देखें.
वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जिस पर आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि काले सूट में सुनीता बेबी गांव के पंडाल में भरी महफ़िल के सामने बिंदास सॉलिड डांस कर रही है फुल एनर्जी के साथ. इस एनर्जी को देखकर आसपास मौजूद नौजवान और यहां तक की बुजुर्ग भी पूरे जोश में आ चुके हैं.
अगर आप हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का कोई और भी डांस देखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर सिर्फ और सिर्फ उनका नाम सर्च कीजिए और आप लाखों व्यूज की वीडियो लाखों की तादाद में आप सुनीता बेबी की पा लेंगे.