एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है। ये स्टार किड को अक्सर उनके दोस्तों के साथ पार्टी करते और मजे लेते हुए देखा जाता है। उनके ट्रिप की खूबसूरत फोटोज भी जमकर वायरल होती हैं। स्टार किड को अक्सर उनके दोस्तों के साथ पार्टी करते और मजे लेते हुए देखा जाता है। उनके ट्रिप की खूबसूरत फोटोज भी जमकर वायरल होती हैं।
पेप्स को कहा ‘मेरा नाम निसा है.’
अजय और काजोल की बेटी बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं जिनके नाम को लेकर अक्सर कई लोग कंफ्यूज रहते हैं. उन्हें अक्सर पैपराजी ‘नायासा, न्यासा, निशा’ कहकर बुलाते हैं. वहीं बार-बार अपने नाम को गलत लिए जाने पर पहली बार स्टार किड ने पैप्स को बताया कि उनका सही नाम क्या है. दरअसल अजय-काजोल की बेटी को देखकर पैप्स न्यासा, न्यासा चिल्ला रहे थे. इससे चिढ़कर स्टार किड गाड़ी में बैठते हुए कहती हैं,’मेरा नाम निसा है.’
दोस्तों के साथ आउटिंग पर आई थी निसा।
अजय-काजोल की बेटी Nysa को उनके बेस्ट फ्रेंड ऑरी, मौनी रॉय और कोरियोग्राफर तुषार कालिया के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. आउटिंग के लिए न्यासा ने कैजुअल नॉटेड टॉप और हाई-राइज़ जींस में नजर आई थीं. उन्होने अपने बाल खुले रखे थे।
नीसा, अजय और काजोल की सबसे बड़ी बेटी हैं। उनका एक भाई भी है जिसका नाम युग देवगन है। सिंगापुर के ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में स्कूल खत्म करने के बाद वह फिलहाल स्विट्जरलैंड में आगे की पढ़ाई कर रही हैं।