Gadar 2 Doing Wonders: बाॅक्स ऑफिस पर लगातार गदर मचा रही तारा सिंह उर्फ सनी देओल की फिल्म “गदर 2”. तकरीबन 22 सालों के एक लंबे अरसे के बाद सनी देओल की ये फिल्म पर्दे पर देखनें को मिली है. जिसके लिए लोग बेताब थे, ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2001 में जब सनी देओल की इस फिल्म का पहला स्किवल गदर: एक प्रेम कथा रिलीज किया गया था तो सिनेमाघरों में कतारें थमनें का नाम नही ले रही थी. उस समय में गदर एक प्रेम कथा एक सुपर डूपर हिट मूवी रही थी. वहीं अभी भी इस मूवी का जब सैंकेड पार्ट रिलीज हुआ है तब भी अंदाज कुछ वैसा ही नजर आ रहा है. मूवी को रिलीज हुए अब काफी समय बीत चुका है लेकिन बिजनेस के थमने का कोई नामों निशान नजर आता नही दिख रहा. 11 अगस्त के दिन रिलीज हुई इस मूवी की पहली टक्कर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की OMG 2 से हुई थी. जिसको पीछे छोड़कर के गदर 2 अब बेहद पसंद की जा रही है. लोगों की जबान पर इस फिल्म का चर्चा रोकने से भी नही रूक पा रहा है.
तारा और सखीना की प्रेम कहानी के आगे फीका पड़ा जवान का जादू
अब तारा और सखीना की इस प्रेम कहानी की टक्कर सिनेमाघरों में शाहरूख खान की “जवान” से चल रही है. जहां पर जवान फिल्म का कहर भी इनकी प्रेम कहानी के आगे फीका पड़ता नजर आ रहा है. फिल्म लगातार आगे बढ़ती ही जा रही है. आपकेा जानकर के हैरानी होगी की गदर 2 मूवी को बाॅक्स ऑफिस पर आए हुए भी 45 दिनों का समय बीत चुका है. जहां अभी तक मूवी धमाल प्रदर्शन कर रही है.
गदर 2 ने अभी तक की इतनी कमाई, जानिए यहां पर
शुरूआती दौर की अगर हम बात करें तो फिल्म की कमाई तकरीबन 55 से 60 करोड़ रूपये तक की हो रही थी. आॅनस्क्रीन पर ये फिल्म बेहतरीन कमाई करती हुई देखी जा रही है. जहां पर इस फिल्म को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.