खतरों के खिलाडी में कन्फर्म शिव ठाकरे की एंट्री।

khtro ke khiladi

बिग बॉस 16 के स्टार शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के पहले रनर-अप रहे थे और अब वो स्टंट-आधारित शो में खतरों का सामना करने के लिए तैयार हैं।अब सोशल मीडिया पर KK13 से जुड़ी अपडेट सामने आई है। खतरों के खिलाड़ी शो के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर शिव ठाकरे का नाम कन्फर्म हो चुके है। शिव ने इस बारे में खुद बताया कि वे खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा होंगे. इसके लिए वे काफी एक्साइटेड हैं।

कंफर्म हुआ शो का पहला कंटेस्टेंट।

रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड रियालिटी शो अपना पहला कंफर्म कंटेस्टेंट मिल गया है। जी हां, ‘बिग बॉस 16’ से सुर्खियां बटोर ने वाले शिव ठाकरे खतरों के ‘खिलाड़ी 13’ में नजर आने वाले हैं। एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में शिव ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह शो के नए सीजन का हिस्सा हैं।

हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं शिव ठाकरे?

फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी मेकर्स के दिमाग में बहुत पहले से ही चल रहे थे. बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद से ही काफी वक्त तक मेकर्स और ठाकरे के बीच बातचीत चलती रही है. ऐसे में अब जाकर शिव ठाकरे ने शो को अपनी कन्फर्मेशन दे दी है.
सोर्स ने इस दौरान ये भी बताया कि शिव ठाकरे कंटेस्टेंट के तौर पर शो के इस सीजन में सबसे मोटी कमाई करने वाले एक्टर हैं. इसके पीछे की वजह है एक्टर की बड़ी तादाद में फैन फॉलोइंग. बिग बॉस 16 के बाद से शिव ठाकरे की फैन फॉलोइंग में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। ऐसे में मेकर्स ने उन्हें शो पर आमंत्रण दिया है।

शिव ठाकरे ने की पुष्टि।

शिव ठाकरे ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा कि खतरों के खिलाड़ी हमेशा उनकी चेकलिस्ट में था। शिव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने जीवन में कई डर का सामना किया है और अब वह परम खतरों का सामना करने के लिए उत्साहित और रोमांचित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है और उन्हें लगता है कि भगवान गणेश ने फिर से उनकी इच्छा पूरी कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top