Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का एक किलर डांस वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर तबाही मचाता हुआ देखना को मिल रहा है. वीडियो में सुनीता बेबी ऐसा कमरतोड़ और ताबड़तोड़ तरीके से डांस कर रही है कि लोग उनके एक्सप्रेशन को देखकर पागल हो रहे है.
सुनीता बेबी के इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. जिसपर अब तक 2.5 मिलियन व्यू आ हुआ चुके हैं. बेबी की इस डांस वीडियो में जिस किसी ने भी उनकी सेक्सी क्यूट अदाएं देखी वह सुनीता बेबी के हर वीडियो सोशल मीडिया पर देखने लगा. अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो बेबी की आपको कई सारे धूम मचा देने वाली वीडियो मिल जायेंगी. हर एक वीडियो के आपको सुनीता बेबी का डांस इतना पसंद आएगा कि आप उनकी अदाओं और उनके क्यूट एक्सप्रेशन के फैन हो जाएंगे.
वैसे तो कई ऐसी डांसर है जो हरयाणवी डांस में नंबर वन है. लेकिन सभी को टक्कर देते हुए सुनीता बेबी सबसे आगे निकलती दिख रही है. आप भी सुनीता बेबी का इस डांस को एक बार जरूर देखे. अगर आपने सुनीता बेबी का यह नशीली अदाओं वाला किलर डांस नहीं देखा तो समझ लें कि कुछ नहीं देखा.