आजकल सभी लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान है. कुछ लोग राहत के लिए चाहते हैं कुछ एसा, जो कम बजट में हो AC जैसी कूलिंग दे तो Bajaj आपके लिए लेकर आया है Bajaj Desert Air Cooler जो कर देगा आपको कंबल निकालने पर मजबूर. सालों साल चलने वाला यह कूलर आप आज ही Amazon से ले सकते हैं वह भी बहुत सस्ते दामों में.
इस बढ़ती गर्मी में पंखे ने भी दम तोड़ दिया है. और जेब भी नहीं दे रही है साथ, तो यह कूलर सिर्फ आपके लिए है. क्योंकि यह देगा आपको AC जैसा माहौल बहुत ही कम बजट में.
Air Cooler लेने के लिए Click करे
इस कूलर के साथ बार-बार पानी भरने की सिरदर्दी भी खत्म, क्योंकि इसके साथ मिलता है आपको एक बड़ा सा टैंक. साथ ही मजबूत प्लास्टिक की बॉडी के साथ आपको मिलती है सुरक्षा की गारंटी क्योंकि प्लास्टिक की वजह से करंट लगने का कोई डर नहीं है. इसके साथ ही आपको इसमें Ice Chamber भी मिलता है जिससे मिलती है AC जैसी ठंडक. Wheels होने के कारण आसानी से इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है. लंबे समय तक चलने वाले पंप के साथ की आपको मिलती है 3 साल की वारंटी. तो आज ही Amazon से लाए ये Bajaj Desert Air Cooler और दिलाए अपने परिवार को गर्मी से छुटकारा.
Bajaj DMH 90 Neo 90L personal Desert Air Cooler for home with Dura Marine pump
इस कूलर में आपको ड्यूरेबल पंप और 85 लीटर के वाटर टैंक के साथ-साथ हवा की स्पीड को एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है. इसका रंग सफेद और बॉडी प्लास्टिक की है जिससे करंट लगने का खतरा नहीं होता. साथ ही इसमें आपको एक Ice Chamber मिलता है जो आपको और ठंडी हवा देने का काम करता है. 200 वाट की बिजली से इस्तेमाल होने वाला यह Air Cooler 650 sq. फिट का है. यह आपको 90 फीट की दूरी तक हवा देता है. इस कुलर में Anti- bacterial Hexacool technology pads का इस्तेमाल हुआ है जो आपको कीटाणु से सुरक्षा और ताजगी का एहसास देते हैं. हवा के अच्छे प्रभाव के लिए इसमें Terbo Fan का इस्तेमाल भी किया गया है. साथ ही यह कुलर कम पानी में ज्यादा ठंडी हवा देने मे भी सक्षम है. Air Cooler लेने के लिए Click करे
फीचर्स :-
- ब्रांड – बजाज
- टैंक क्षमता – 85 लीटर
- एयर फ्लो कैपेसिटी – 5600 घन फिट प्रति मिनट
- मटेरियल – प्लास्टिक
- वाट – 200
- वजन – 17400 ग्राम
- रंग – सफेद
Air Cooler लेने के लिए Click करे
खरीदने की वजह:-
- एडजेस्टेबल स्पीड
- एंटीबैक्टीरियल हेक्साकूल टेक्नोलॉजी पैड
- पोर्टेबल एयर कूलर
- 3 साल की वारंटी
- हेक्सागोनल डिजाइन
- टर्बो फन टेक्नोलॉजी
- इस चैंबर और कूलर मास्टर
- ड्यूरेबल पंप
तो आज ही ले अपने घर के लिए Amazon से Air Cooler. store में visit करने के लिए Click करें