भारतीय प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियो ने साउथ कोरिया की एंथोलॉजिस्ट स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप की है। अब दृश्यम फिल्म कोरियाई भाषा में भी रीमेक की जाएंगी। इस बेहतरीन मूवी सीरीज का बहुत जल्द साउथ कोरिया में रीमेक बनाया जाएगा. ये किसी इंडियन मूवी के लिए काफी सम्मान की बात है।
कोरियन भाषा में बनेगी ‘दृश्यम’
दृश्यम एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. अब ये फिल्म अपने कोरियाई रीमेक के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुमार मंगत पाठक के पैनरोमा स्टूडियो ने फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया था और अब वो दक्षिण कोरिया के एंथोलॉजी स्टूडियो के साथ मिलकर इसपर काम कर रहे हैं. इसी के साथ, दृश्यम कोरियाई में आधिकारिक रूप से रीमेक होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ एलान
दृश्यम’ मूवी फ्रैंचाइजी का साउथ कोरियाई लैंगुएज में इसका ऑफिशियल रीमेक बनना अब तय हो चुका है. इस बात का एलान फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया. हालांकि इस मूवी में साउथ कोरियाई व्यूअर्स के लिए कुछ बदलाव भी किए जाएंगे. इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन प्रमुख जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है. इसके साथ इसमें ‘पैरासाइट’ एक्टर सोंग कांग-हो और डायरेक्टर किम जी-वून ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है।
लेखन और निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया
दृश्यम फिल्म सन 2013 में आई थी। इसका लेखन और निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया था। इसके बाद दृश्यम 4 भारतीय भाषाओं में बनी थी। इनमें तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी शामिल है। दृश्यम का अगला भाग दृश्यम 2 भी आया था। इसके हिंदी वर्जन में अजय देवगन और तब्बू की अहम भूमिका थी।
कुमार मंगत ने जाहिर की खुशी
फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मैं काफी एक्साइटेड हूं कि दृश्यम’ फ्रेंचाइजी को कोरियन में बनाया जा रहा है. ये पहली हिन्दी फिल्म है जो कि कोरियन में बनने जा रही है. इस मूवी से हिन्दी सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर एक मजबूत पहचान मिलेगी. हालांकि पिछले कई सालों से हम कोरियाई मूवीज से इन्सपायर हुए हैं, और अब वो भी हमारी एक मूवी से इन्सपायर हुए हैं. इंडियन फिल्म ब्रादरी के लिए इससे बड़ी और क्या अचीवमेन्ट हो सकती है.’