Komal Rangili : हरियाणा की डांसर कोमल रंगीली हर ओर छाई हुई है. उनके डांस की मस्तियां न केवल गांव तक सीमित है बल्कि उनकी चर्चा विदेश तक में छाई रहती है. अगर आप भी कोमल रंगीली का डांस देखेंगे तो आपको कोमल की कई वीडियो देखने को मिल जाएगी, जिसमे वो तड़कता हुआ और भड़कता हुआ डांस करते आपको दिख जायेंगी.
अबकी बार कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो काफी धमाल और कमाल करता हुआ दिख रहा है. इस विडियो में कोमल रंगीली अपनी रंगीन अदाओं के साथ जलवे बिखेर रही है. कोमल का हॉट अंदाज देख इस वीडियो के अंदर आप देख सकते है कि भीड़ भी पूरी बकाबू होती हुई दिख रही है. ऐसा अक्सर होता देखा है. अगर कोई भी डांसर डांस हॉट तरीके से करती है, तो पब्लिक पूरी तरीके से बेकाबू हो जाती है. कुछ ऐसा ही कोमल रंगीली के साथ डांस वीडियो में हुआ. भीड़ इतनी बेकाबू हो गई की डांस करते-करते कोमल रंगीली को ही भीड़ को इशारा करने पड़ा.
वैसे कोमल रंगीली एक ऐसी डांसर है, जिनके डांस को देखकर भीड़ के चेहरे पर पूरी तरीके से जोश और मुस्कुराहट आ जाती है. तो अगर आपने यह
जोश से भरा डांस कोमल रंगीली का अभी तक नहीं देखा तो अभी देखें.





