राजस्थान के कोटा से फिर एक छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र 12वीं के बाद कोटा में रह कर NEET की तैयारी कर रहा था. छात्र की पहचान ऋतिक अग्रवाल के नाम से हुई है. छात्र बिहार मैं स्थित भागलपुर स्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोटा आया था.

राजस्थान में स्थित कोटा को मेडिकल कोचिंग NEET का और IIT कोचिंग का हब कहा जाता है. राजस्थान के कोटा में हर साल लाखों-करोड़ों की संख्याओं में बच्चें NEET की तैयारी करने के लिए जाते हैं. हर साल कोटा से बहुत से छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने के मामले सामने आते हैं. यह मामला भी इस साल का कोटा से आया 13 वा मामला है.
ऋतिक अग्रवाल कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था. मृतक वहां हॉस्टल में रहता था. मिली हुई जानकारी के अनुसार मृतक ऋतिक अग्रवाल का शव उसी के हॉस्टल के कमरे में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वाहन मौके पर पहुंच गई और छात्र को नजदीकी एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंची पर वहां चिकित्सकों ने छात्र को मरा हुआ बताया.

ऋतिक अग्रवाल भागलपुर (बिहार) का रहने वाला था. रितिक 12वीं के बाद यूजी (अंडरग्रेजुएट) में नीत यानी मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. जिसके लिए वह राजस्थान के कोटा में आया. ऋतिक जब आज (गुरुवार) बहुत देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और ना ही दरवाजा खोला तो इस बात की जानकारी उसके मित्रों ने पुलिस को दे दी. घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस आई तो देखा कि छात्र आत्महत्या कर चुका है. पुलिस बच्चों को बचाने के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंची, लेकिन वहां बच्चे को डॉक्टरों द्वारा मृत बता दिया गया.
अभी तक छात्र की आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है. पुलिस ने मृतक के घरवालों को इस मामले की सूचना दे दी है. शव को परिजनों के आने तक मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस हर प्रकार से जांच करने का प्रयास कर रही है.