कृष 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट पूरी हो गई फिल्म की राइटिंग

c5c85f1a 0d20 45ed b15d 8263e1b84d92

 बॉलीवु़ड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्म “कृष 4” (Krrish 4) को लेकर बीते काफी वक्त से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उनकी फिल्म को बनने में तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म कृष 4 जल्द ही शुरू हो सकती है।

कृष 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘कृष’ एक्टर की बेहद पॉपुलर फिल्मों में से एक हैं। फैंस ने इस फिल्म की हर फ्रेंचाइजी पर जमकर प्यार लुटाया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जमकर कमाई की थी। इसके चलते ही फैंस को इसके चौथे पार्ट का भी इंतजार था लेकिन पिछले काफी वक्त से इस फिल्म पर ग्रहण लगा हुआ था।

पूरी हो गई फिल्म की राइटिंग

अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म जल्द ही बनने वाली है। बता दें कि फिल्म का तीसरा पार्ट ‘कृष 3’ साल 2013 में रिलीज हुआ था। इतने सालों के गैप के बाद अब ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश रोशन ने फिल्म ‘कृष 4’ की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली

राकेश रोशन नहीं करेंगे डायरेक्ट

इससे भी बड़ी खबर ये हैं कि इस बार कृष के इस पार्ट को राकेश रोशन नहीं बल्कि करण मल्होत्रा डायरेक्ट करने वाले हैं। खबरों के अनुसार राकेश रोशन को लगता है कि ‘कृष 4’ के लिए करण मल्होत्रा बिल्कुल सही डायरेक्टर हैं वहीं, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म ‘कृष 4’ से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top