बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं अब कृति भी भगवान के दरबार पहुंच गई हैं। दरअसल हाल ही में कृति के कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस एक प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ सिंगर जोड़ी साकेत और परंपरा भी साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी कृति सीता मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं
बता दें कि प्रभास और कृति सेनॉन की लीड रोल वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई है।फिल्म के टीचर के रिलीज होने के बाद स्टार्स का लुक काफी सुर्खियों में रहा, उसके बाद फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के कारण फिल्म चर्चा में आ गई। ‘आदिपुरुष’ से जुड़े अभी तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। इस बीच कृति सेनन की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। जिसमें वह सीता माता के मंदिर में दर्शन करने पहुुंची हैं।
दरअसल, कृति सेनन फिल्म ‘आदिपुरुष’ में जानकी का रोल प्ले कर रही हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस सीता गुफा और कालाराम मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में कृति सेनॉन पिंक कलर का सूट सलवार पहने दिखाई दीं। उनके देसर लुक को देखने के बाद फैंस भी कृति की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कृति सेनन के साथ ही मंदिर में सचेत और परंपरा भी दिखाई दिए। जाहिर है कि सचेत और परंपरा ने ‘आदिपुरुष’ के गाने ‘राम सिया राम’ में अपनी आवाज दी है। इस गाने को बीते दिनों ही रिलीज किया गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।