आपको बतादें की किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार अब बहुत से कदम उठा रही है. बतादें की पीएम मोदी ने किसानों की मदद करने के लिए खेती में इस्तेमाल होने वाली चीजों और उपकरणों के लिए 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को पेश किया है. वहीं डिजीटल ई.कॉमर्स से किसानों को जोड़ने का काम भी अब शुरू कर दिया गया है. आइए जानते है पूरी खबर के बारें में.
ओएनडीसी के जरिए कर सकेगें किसान अपनी फसल की आॅनलाइन बिक्री
बतादें की सरकार ने किसानों को बिचैलियों से बचाने के लिए और ताकि मार्केट में किसानों को अपनी फसल का सही और उचित दाम मिल सके इसके लिए ओएनडीसी के प्लेटफाॅर्म के जरिए आॅनलाइन फसल को बेचने का प्रोग्राम शुरू किया है. जिसमें पीएम मोदी ने पिछले गुरूवार से राजस्थान से सरकारी ई काॅमर्स लगभग 1500 किसानों को जोड़ने की शुरूआत की है. इसके साथ ही इस प्रोग्राम में सरकार किसानों के उत्पादक संगठनों को भी अपने साथ लाने का प्रयास कर रही है. आपकेा बतादें की इस ओएनडीसी की मदद से किसानों की फसल वक्त से और आसानी से सही भाव पर बेची जा सकती है. इससे किसानों का स्टाॅक खर्च बचाए जा सकते है और उनकी आमदनी को भी बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही आपको बतादें की किसानों की मदद से लिए पीएम मोदी ने राजस्थान में यूरिया गोल्ड को भी लाॅन्च किया है. आपकेा जानकारी दें दे की ये एक यूरिया की नई किस्म है जो की सल्फर के इस्तेमाल से तैयार की जाती है. जिसकी मदद से मिटटी में अगर सल्फर की कमी होती है तो वो इसकी मदद से ठीक हो सकती है. इसके साथ ही आपको बतादें की इससे फसल को उपज को बढ़ाने में भी काफी मदद मिल सकती है.