वैसे तो कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता मशहूर कॉमेडियन जो अपने शो ” द कपिल शर्मा” से काफी मशहूर हुए। उनकी एक्टिंग और बातो से लोगो का खूब मनोरंजन होता हैं। तो कपिल की नई फिल्म रिलीज हो गई हैं। तो वहीं अब फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज होने के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। लोगों को कपिल शर्मा की एक्टिंग भी खूब पसंद आ रही हैं। फिल्म को देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने वाली है। वहीं कपिल शर्मा की इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की चर्चा तेज हो गई है। साथ ही लोग अभी से ही ‘ज्विगाटो’ की बॉक्स ऑफिस की पूरी रिपोर्ट बनाने लगे है। आइए जानते हैं कपिल शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करने वाली हैं।
ओपनिंग डे पर कैसा परफॉर्म करेगी कपिल शर्मा की फिल्म
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने सिनेमाघरों में ज्विगाटो के पहले दिन के प्रिडिक्शन को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि ज्विगाटो एक शहरी फिल्म है जो महानगरों के फिल्म देखने वालों को टारगेट करती है और इसका बॉक्स ऑफिस बिजनेस वर्ड ऑफ माउथ पर बहुत ज्यादा आधारित है। उनका ये मानना है कि फिल्म पहले दिन 1 करोड़ से कम कमाई करने वाली है। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो नंबर्स भी अच्छे हो सकते हैं। बता दें कि कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी जोरों शोरो से किया है। इसका भी असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है।
कपिल शर्मा की एक्टिंग ने जीता दिल
कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ को सोशल मीडिया मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। इस मूवी की तारीफ में लोग लंबे चौड़े ट्वीट्स लिख रहे है। जहां कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है तो वहीं कुछ यूजर्स को कपिल शर्मा की अदाकारी अच्छी लग रही है। ऐसे में इन सभी चीजों को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने वाली है। एक यूजर ने लिखा, ‘कपिल शर्मा ने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया है।’ दूसर ने लिखा, ‘फिल्म की कहानी उन लोगों की है जो कि कमाने के लिए काफी संघर्ष करते हैं
ज्विगाटो’ की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के सितारों ने मचाया धमाल
बताते चलें कि बीती रात कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस लिस्ट में सुनील शेट्टी से लेकर शहनाज गिल तक का नाम शामिल है। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं। मालूम हो कि कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कपिल शर्मा पहले दिन की इस परिक्षा को अच्छे से पार कर पाते हैं या नहीं।