कंगना ने दिलजीत दोसांझ को चेतावनी दी कि पुलिस आ चुकी है।।।

kanana

एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की बड़ी स्टार्स में गिनी जाती हैं. उनकी हर फिल्म दर्शकों के दिल पर राज करती हैं. लेकिन जो कंगना फिल्मों में अपने किरदारों के जरिए लोकप्रियता हासिल करती हैं, वहीं कंगना सोशल मीडिया पर अपने बयानों से भूचाल लाने की ताकत रखती हैं. 

हमेशा बेखौफ होकर बोलने वालीं कंगना रनौत कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में भी फंस जाती हैं. उनके कई ऐसे बयान देखे गए हैं जिनकी वजह से ना सिर्फ नई डिबेट की शुरूआत हुई हैं, बल्कि कई मौकों पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया है.

अब एक बार फिर कंगना ने दिलजीत से पंगा लिया हैं।
वह अक्सर बॉलीवुड के बड़े सितारों पर तंज कसती नजर आती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ को चेतावनी दी कि पुलिस आ चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने खालिस्तानियों का समर्थन करने वालों को भी चेतावनी दी है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की यह पोस्ट देखते ही देखते चर्चा में आ गई है। हालांकि अभी तक दिलजीत दोसांझ ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

कंगना रनौत ने टैग किया ट्वीट

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने स्विगी के एक मीम को साझा किया और उसपर दिलजीत दोसांझ को टैग किया। स्विगी की पोस्ट में कई तरह की दालें थीं और कैप्शन में लिखा था, “ओए पल्स आ गई पल्स।” इसे शेयर करते हुए कंगना ने दिलजीत दोसांझ को टैग किया और लिखा, “बस यूं ही कह रही हूं।” कंगना रनौत यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया। उन्होंने यहां भी दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए लिखा, “दिलजीत जी पुल्स आ गई है पुल्स।” 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अगली स्टोरी में खालिस्तानियों का सपोर्ट करने वालों को ताना मारा। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, “जो भी खालिस्तानियों का समर्थन कर रहे हैं, याद रखना कि अगला नंबर तुम्हारा है। पुल्स (पुलिस) आ चुकी है। ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब मेहंगी पड़ेगी।”

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यह पोस्ट पंजाब पुलिस द्वारा बीते शनिवार को अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ शुरू किये गए ऑपरेशन के बाद किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक 114 लोगों को गिरफ्तार कया जा चुका है और मामले में आईएसआई और विदेशी फंडिंग के शामिल होने की भी संभावना है।

कांग्रेस सांसद ने लगाया था आरोप

2020 में लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिलजीत पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। दिलजीत ने जवाब दिया था, ‘मैं एक भारतीय करदाता हूं, जो हमेशा जरूरत के समय देश और पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है।’

पहले भी दिलजीत से पंगा ले चुकी हैं कंगना

कंगना का इससे पहले दिलजीत के साथ 2020 में सोशल मीडिया वार हो चुका है। ये झगड़ा उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट का जिक्र करते हुए शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने शाहीन बाग विरोध का चेहरा बताते हुए किसानों के विरोध में एक बूढ़ी महिला की गलत पहचान की थी। जिसके बाद दिलजीत ने कंगना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top