कंगना ने कहा डरने की जरूरत नहीं देश सुरक्षित हाथों में हैं

03ff6420 88f6 41a5 bdc9 9cdb1cabd87f

कंगना रनौत अक्सर सेलेब्स के बयानों पर रिएक्शन देते हुए नजर आती हैं. जहां बीते दिन प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड छोड़ने के बयान पर अपनी बात रखती हुई दिखीं थीं तो वहीं अब सलमान खान के हाल ही में इंडिया के अंदर प्रॉब्लम है वाले बयान पर अपनी बात रखते हुए नजर आई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, देश सुरक्षित हाथों में है इसलिए उन्हें सेफ्टी को लेकर डरने की जरुरत नहीं है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर… 

मैं रोड पर साइकिल नहीं चला सकता।

आपको बता दें कि सलमान खान को लगाता जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसको लेकर सिर्फ राजनीति में ही गर्मा गर्मी नहीं बल्कि देश के उन सभी लोग जो सल्लू को बहुत प्यार करते हैं सबको सलमान की चिंता सता रही है हाल ही में हमने देखा कि ईद में सलमान जिस तरीके से अपने फ्रेंड्स के सामने आए और उनको झलक दिखलाई लेकिन उनके पिता उसमें काफी चिंता ग्रस्त नजर आ रहे थे सलमान के साथ इतने सिक्योरिटी का होना सलमान को खुद यह बात का डर सता रहा है सलमान ने एक इंटरव्यू मे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि फ्रीडम ऑफ लाइफ नहीं है मैं मैं रोड पर साइकिल नहीं चला सकता हूं पमुझे धमकियां मिल रही है सरकार मेरी सुरक्षा में लगी हुई है।

मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं.।

बता दें, इस साल की शुरुआत में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा एक्टर को मुहैया कराई थी. इसके बाद हाल ही में एक टीवी शो पर इस बारे में बात करते हुए भाईजान ने कहा, ‘मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर पूरी तरह सुरक्षित है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. मुझे पता है कि जो कुछ भी होने वाला है वह होगा चाहे आप कुछ भी करें. मुझे विश्वास है कि भगवान है. ऐसा नहीं है कि मैं पब्लिकली घूमना शुरू कर दूंगा. अब मेरे आसपास इतने सारे शेरा हैं. मेरे साथ इतनी सारी बंदूकें चल रही हैं कि मैं इन दिनों डर गया हूं.”

देश सुरक्षित हाथों में है.।

कंगना रनौत जो इस समय हरिद्वार में हैं उन्होंने कहा, ‘हम एक्टर हैं. सलमान खान को केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराई है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मिल रही है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. मुझे भी धमकी दी गई थी, जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा दी थी, आज देश सुरक्षित हाथों में है. इसलिए हमें चिंता करने की कोई बात नहीं है.” गौरतलब है कि कंगना ने रविवार को हरिद्वार दौरे के दौरान गंगा आरती की. इसके बाद वह केदारनाथ धाम के भी दर्शन करेंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top